श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठाउत्सव में झूमा काशी अग्रवाल समाज
रोहित सेठ
अयोध्या के लाल श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा होने की खुशी में सोमवार को श्री काशी अग्रवाल समाज के तत्वाधान में भव्य श्री राम भजनोत्सव का आयोजन टाउनहाल स्थित श्री अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज में हुआ। पूरे प्रांगण को झालर की रोशनी एवं माला फूलों से सजाया गया था। भगवान श्री राम दरबार को भव्य तरीके से सजा कर उनकी स्तुति भजनों से हुईं। जिसमें रॉबर्ट्सगंज से आये अतिथि कलाकार संजीव शर्मा एवं वाराणसी की पायल मोदी नें अपने भजनों से पूरे प्रांगण में भरें रामभक्तों को भक्ति के रस में सराबोर कर दिया। पायल मोदी द्वारा श्री राम जानकी बैठे हैं सीने में हर हर महादेव राम जी सेना चली पर सभी झूम उठें। संजीव शर्मा नें ऊँगली पकड़ के ले आया मुझे अयोध्या नगरी घुमाया मुझे राम मेरे राम राम आएंगे पर सभी को झूमाया।
इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ समाज के सभापति संतोष कुमार अग्रवाल नें भगवान श्री राम एवं महाराज अग्रसेन के चित्र पर माल्यार्पण एवं आरती कर किया। कार्यक्रम में स्वागत प्रधानमंत्री संतोष अग्रवाल ‘कर्णघण्टा’ संचालन डॉ रितु गर्ग संयोजन उपसभापति नीरज अग्रवाल एवं स्नेहा अग्रवाल एवं धन्यवाद ज्ञापन मंत्री समाज राकेश जैन नें किया। उक्त अवसर पर अर्थ मंत्री गौरव अग्रवाल अशोक अग्रवाल ‘नाटी ईमली’ आरसी जैन अरुण अग्रवाल ‘रुद्रा’ बल्लभ अग्रवाल ‘चंपालाल’ सुनीता अग्रवाल प्रद्युम्न अग्रवाल आमोद अग्रवाल सलिल अग्रवाल बजरंग अग्रवाल सहित समाज के सैकड़ो लोग उपस्थित रहें। कार्यक्रम के पश्चात को सभी को प्रसाद वितरित किया गया।