जय दादी नाम बैंक काशी

 

रोहित सेठ

 

राणी सती दादी मंगल महोत्सव प्रभु श्रीराम को समर्पित

महाराणा प्रताप के वंशज ने कराएं1100 महिलाओं को मंगल पाठ

वाराणसी। पाँच सौ वर्षों की प्रतिक्षा के बाद अयोध्या में रामलला के नूतन विग्रह के प्राण प्रतिष्ठा से एक दिन पूर्व धर्मनगरी काशी भी धर्म के रंग में रंगी नजर आई। काशी का मारवाड़ी समाज इस अवसर को ऐतिहासिक बनाने मे कोई कोर कसर नही छोड़ा। इसी दृष्टिकोण से प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले राणी सती दादी मंगल महोत्सव इस बार प्रभु श्रीराम को समर्पित रहा । आज रविवार को मध्यान्ह 12 बजे से सिगरा स्थित रुद्राक्ष कोनवेंशन सेंटर मे जय दादी नाम बैंक, काशी द्वारा आयोजित महोत्सव में पहली बार महाराणा प्रताप के वंशज ख्यात मंगल पाठ वाचक कुंवर तेजस राणा (अजमेर) जिनके साथ 1100 महिलाएं संगीतमय पाठ संग समाज की महिलाओं द्वारा नृत्यनाटिका के साथ दादी की जीवंत क्षाकी प्रस्तुत की गई व राम दरबार की जीवंत झांकी जैतीक लक्ष डोलियां शुभ बाजोरिया ने प्रस्तुत किया । चुनरी, मेहंदी ,गजरा,महोत्सव मधु मंजू मीनू रेखा अनिता रश्मि स्मिता ने राणी सती दादी जी के साथ समाज की महिलाओं ने गीत बधाई के साथ मनाया लोगों को बधाई के रूप में खिलौने व टाफी बांटे। मंगल पाठ में सभी महिलाएं लाल चुनरी ओढ़े लाल रंग की साड़ी पहन रखी थी जैसे पूरा हाल दादी मां हो गया

56 भोग की सजी झाँकी- स्टेज और परिसर को कोलकाता मुंबई से आए कारीगरों द्वारा रुद्राक्ष को अलग ही कलेवर प्रस्तुत किया। रंग बिरंगे फूलों से सजे दिव्य सिंहासन पर राणी सती दादी विराजमान थी, साथ में गणेश जी प्रभु शंकरजी, हनुमान जी कृष्ण जी की अलौकिक झांकी सजाई गई।इसके साथ ही दादी को 56 भोग लगाया मंगल पाठ के उपरांत भजन संध्या का आयोजन हुआ जिसमें स्थानीय कलाकारों के साथ कोलकाता के प्रख्यात भजन गायक सौरभ मधुकर भी प्रस्तुति दी मेरे झोपड़ी के भाग्य खुल जायेंगे आयेंगे मेरे राम। इससे पूर्व प्रात काल 9:00 बजे 5 पंडितो के साथ संस्था के अध्यक्ष प्रदीप तुलस्यान सपत्नीक रुद्राभिषेक किया । तत्पश्चात दीप प्रज्वलित संस्था के संरक्षक उद्यमी रमेश कुमार चौधरी प्रदीप तुलस्यान कृष्ण गोपाल तुलस्यान अशोक गिनोडिया महेश चौधरी सुरेश तुलस्यान ने संयुक्त रूप से किया। संयोजन में मुख्य रूप से.मेयर अशोक तिवारी भरत सराफ राधे गोविन्द केजरीवाल संजय अग्रवाल अग्गू, विकास भावसिंका,संजय पंसारी, अरविंद तुलस्यान पवन तुलस्यान अरुण तुलस्यान जगदम्बा तुलस्यान अशोक अग्रवाल शक्ति ट्यूब राजेश तुलस्यान श्याम मनोहर लोहिया प्रकाश जालान राकेश देवड़ा धमेंद्र सिंह राजेश पोद्दार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!