रोहित सेठ
व्यापारी नेटवर्क की पहला ग्रुप- टीम वाराणसी ने अपनी मासिक मीटिंग की बजरे पे।
संस्थापक अपूर्व मित्तल ने कहा कि कुछ नया अलग करने की कोशिश की गई है ताकि जो व्यापारी, व्यापारी नेटवर्क से जुड़े हैं उनको कुछ नयापन दिखें|
सह-संस्थापक डॉ स्वाति मित्तल ने बताया नया साल में नये जोश-नयी उम्मीद के साथ, और नये तरीक़े से मीटिंग करने से व्यापारियों का उत्सवर्धन होगा।
संथान के पहले टीम के कोषाध्यक्ष सीए ऋषभ खेतान ने बताया कि साल की पहली मीटिंग माँ गंगा के गोद में उनका आशीर्वाद लेते हुए हुई और सभी व्यापारियों का उत्सवर्धन देखने लायक़ था।
अध्यक्ष सुमित अरोड़ा जी से बात करने के दौरान बताया हम व्यापारियों को जोड़ के उनके व्यापार को बढ़ावा देते हैं साथ ही हमारी संस्था बनारसी संस्कृति को बरकरार रखने की कोशिश करती है। ये आज की व्यापारिक मीटिंग का प्रारूप है जो कि हम लोग अपने मेंबर्स में नया जोश और उत्साह का संचार कर पाये।
अविरल महरोत्रा ने कार्यक्रम का संचालन किया। नए साल की पहली मासिक मीटिंग को इस तरह कर हमने सभी व्यापरियों के समक्ष व्यापारी नेटवर्क की सोच को साझा किया। बनारस के इतिहास और संस्कृति को साथ लेते हुए हमने अपनी मीटिंग को इस बार बंद होटल की दीवारों से खुली हवा में करने का प्रयास किया।
डॉ मनीषा पाठक, सुधा नरूला, आयुषी, तनवीर, राजीव झा, विकास महरोत्रा, रितेश आदि मौजूद रहें।