रोहित सेठ
दिव्य अयोध्या, नव्य आयोध्या, भव्य अयोध्या में सृष्टि के पालन कर्ता प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठता एवं लोकार्पण के उपलक्ष्य मे रामचरित्त मानस आखण्ड पाठ दिनांक 22-01-2024 से शुरू होकर 23-1-2024 के उपरान्त रूद्रा अभिषेक व भव्य भण्डारा दिनाक 23/01/2024 समय समि 4 बजे से किया जायेगा,
कार्यक्रम स्थल – हनुमान नगर कालोनी मड़ाव रोहनिया वाराणसी में होगा
कार्यक्रम को प्रदेश अध्यक्ष प्रिम अभिमन्यु सिंह, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री सन्तोष वर्मा, विरेन्द्र केशरी, चंचल मिश्रा, अरविन्द श्रीवास्तव, राय, शुभम पाण्डेय इत्यादि पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के द्वारा कराया जा रहा है