रोहित सेठ
आज दिनांक 20.01.2024 को टेनीक्वायट एसोसिएसन वाराणसी के तत्वाधान में 21वीं जूनियर स्टेट टेनीक्वायट चैम्पियनशिप का आयोजन सनबीम स्कूल वरूणा वाराणसी मे किया गया | कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ सैयद रफत रिजवी प्रादेशिक सचिव उत्तर प्रदेश टेनीक्वायट एसोसिएसन रहे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ आनंदेश्वर पांडे प्रादेशिक सचिव उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएसन जी रहे | इस चैंपियनशिप में कुल 6 जिलों ने प्रतिभाग किया जिसमें वाराणसी, मिर्जापुर, गाजीपुर, चंदौली, बलिया और सोनभद्र समेत अन्य जनपदों ने प्रतिभाग किया जिसमें कुल 130 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। स्टेट गर्ल्स सिंगल में प्रथम स्थान आस्था वाराणसी , द्वितीय स्थान राजनंदिनी वाराणसी , तृतीय स्थान पर अदिति राज वाराणसी तथा कत्या वाराणसी ने प्राप्त किया तथा स्टेट बॉय सिंगल में प्रथम स्थान विशाल यादव गाजीपुर , द्वितीय स्थान आनंद यादव गाजीपुर ,तृतीय स्थान पर वायव्य सिंह वाराणसी तथा मोहम्मद अयान वाराणसी ने प्राप्त किया | वही गर्ल्स डबल में प्रथम स्थान पर वाराणसी की निरुपम और अनुत्ती रही तथा द्वितीय स्थान पर वाराणसी की ही ख्याति और आस्था रही तथा तृतीय स्थान पर वाराणसी की अदिति, जानवी तथा स्वास्तिका,फिजा रही वही टीम चैंपियनशिप में प्रथम स्थान पर गाजीपुर द्वितीय स्थान पर वाराणसी तथा तृतीय स्थान पर चंदौली रहा रिजल्ट आने तक बनारस टीम का दबदबा कायम रहा |वाराणसी टेनीक्वायट एसोसिएसन के प्रेसिडेंट दीपक शुक्ला (स्टेट हेड, आई.एम.एस लर्निग), जनरल सेक्रेटरी मनीषा रानी (स्पोर्ट्स हेड सनबीम वरूणा वाराणसी), चेयरमैन डॉ. पीयूष यादव (डायरेक्टर,मेरिडियन हॉस्पिटल वाराणसी) एवं कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार उपाध्यक्ष कंचन गुप्ता एवं सिकंदर विलियम जॉइंट सेक्रेटरी गुरविंदर सिंह और डा. रश्मि सिंह तथा सदस्य प्रीति द्विवेदी, संजय कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह ,संजीव कुमार शर्मा, धर्मवीर सिंह, नीलेश मिश्रा तथा टेक्निकल कमेटी में जाॅन विलियम युथम (चेयरमैन), सुभाष सिंह, अतहर वसीम सिद्दीकी तथा मुकेश सिंह ने आए हुए खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन कर मनोबल को बढ़ाया | कार्यक्रम का संचालन नीलेश मिश्रा तथा दिनेश कुमार ने किया तथा कार्यक्रम के अंत में जनरल सेक्रेटरी मनीषा रानी ने सबका आभार व्यक्त किया।