रोहित सेठ
चंडीगढ़ विश्वविद्यालय में आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी रग्बी चैंपियनशिप 2024 में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी ने अपने पहले मैच के दौरान भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी आगरा को 5-0 के अंतर से हराकर आज का खिताब अपने नाम किया , खिलाड़ियों में ज्योतिष मौर्य , राज सिंह यादव, वृज , विजय पाल , बृजेश यादव, रामप्रकाश,जीतेन्द्र सिंह , अमरनाथ यादव , मुर्शिद जमाल , सुनील तिवारी,शशिकेश सिंह , नीरज, शुभम, दिलीप, रवि ,शुभम सिंह , प्रतिक,अभिषेक भारती , दिनेश , अरिहंत, मोहन टीम के कप्तान सुमित यादव व कोच अवनीश पाल रहें खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी शानदार रहा ।