मानव रचना के छात्रों ने कैरियर संबंधी दुविधाएं दूर की-

मानव रचना के छात्रों ने कैरियर संबंधी दुविधाएं दूर की-

 

रोहित सेठ

 

मानव रचना के छात्रों ने कैरियर संबंधी दुविधाएं दूर की-बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में हुआ कार्यक्रम का आयोजन 20 जनवरी 2024 मानव रचना शैक्षणिक संस्थान (एमआरईआई) फरीदाबाद की ओर शनिवार को वाराणसी स्थित बनारस हिंदूविश्वविद्यालय (बीएचयू) में ओपन डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कैरियर कोर्सों कीजानकारी देने के लिए मीट इन योर सिटी अभियान के तहत कराए गए इस कार्यक्रम में युवाओं को एमआरईआई में कराए जा रहे स्नातक और स्नातकोत्तर कोर्सों के बारे में बताया गया। संस्थान की ओर से डॉ. अमित सेठ और अंजली ने छात्रों का मार्गदर्शन किया।इस कार्यक्रम में एक्सपर्ट्स ने छात्रों को करियर के विभिन्न विकल्पों के बारे में बताया। साथ ही सवाल-जवाबसत्र भी आयोजित हुआ, जिसमें छात्रों ने करियर की शंकाओं से से जुड़े सवाल पूछे औरविशेषज्ञों ने उनके जवाब दिए। कार्यक्रम में 230 से ज्यादा छात्रों ने भाग लिया। मानवरचना शैक्षणिक संस्थान- एमआरआईआईआरएस देशभर में नैक से ए++ मान्यता प्राप्त कुल 24 संस्थानों में शामिल एकडीम्ड यूनिवर्सिटी है,जोकि पिछले 26 वर्षों से विभिन्न क्षेत्रों में वैश्विक स्तर की गुणवत्तापूर्वक शिक्षा देने में कार्यरत है। एमआरईआई संस्थानों के तहत मानव रचना यूनिवर्सिटी (एमआरयू), मानवरचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज (एमआरआईआईआरएस)और मानव रचना डेंटल कॉलेज के अलावा देशभर में 12 (K -12) विद्यालय शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!