रिपोर्ट विकास तिवारी
शासन की मन्सानुरूप “राष्ट्रीय बालिका दिवस” 2024 के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी महिला कल्याण विभाग मिर्जापुर द्वारा दिनांक 19 जनवरी 2024 से 24 जनवरी 2024 तक बालिकाओं एवं महिलाओं से संबंधित मुद्दों और समस्याओं के प्रति जागरूकता एवं बालिकाओं के अधिकारों को बढ़ावा देने हेतु एवं लड़कियों के प्रति समाज में भेदभाव की कमी लाने एवं उनकी शिक्षा स्वास्थ्य एवं सशक्तिकरण को गति देने हेतु विभिन्न गतिविधियों जैसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ हस्ताक्षर अभियान ,शपथ कार्यक्रम, महिला सभा का आयोजन, स्टीकर अभियान, खेलकूद प्रतियोगिता ,विद्यालय में स्लोगन पेंटिंग प्रतियोगिता ,सैनिटाइजेशन कार्यक्रम एवं विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली बालिकाओं का सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा ।इसी क्रम में आज दिनांक 20-01 2024 को चपगहना विकासखंड पहाड़ी मिर्जापुर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के बैनर तले माननीय सांसद महोदया श्रीमती अनुप्रिया पटेल की अध्यक्षता में कार्यक्रम का शुभारंभ कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ शपथ कार्यक्रम, स्टीकर अभियान एवं स्वावलंबन कैंप का आयोजन करते हुए जनमानस को विभागीय योजनाओं से जोड़ते हुए जागरूक करते हुए किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी, खण्ड विकास अधिकारी पहाड़ी सहित जनपद स्तरीय अधिकारी, मीडिया बन्धु एवं भारी संख्या में जनमानस उपस्थित रहे।