- रिपोर्ट विकास तिवारी
- मीरजापुर।प्राण प्रतिष्ठा को तैयारियों को लेकर भाजपा द्वारा नगर के मंदिरो पर साफ सफाई और भजन कीर्तन करवाया जा रहा है।इसी अभियान के अंतर्गत भाजपा नेता मनोज जायसवाल ने भी संकटमोचन वार्ड के पंचमुखी महादेव मन्दिर में भाजपा कार्यकर्ताओं,स्थानीय लोगो के साथ साफ सफाई कर झाड़ू लगाया और मंदिर परिसर की पानी से धुलाई भी की।इस मौके पर भाजपा नेता ने स्थानीय लोगो से कहा की 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है।हमारे देश के आराध्य प्रभु श्री राम फिर से विराजमान होने जा रहे है।पूरे देश में इस मौके पर दूसरी दीपावली भी मनाई जायेगी।इसीलिए आप सभी लोग 22 जनवरी को अपने घरों,मंदिरो,सार्वजनिक मंदिरो पर पूजन अर्चन कर दिया जलाए।पांच सौ सालों के बलिदान के बाद हम सभी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी होने जा रहे है।इस मौके पर मंन्दिर के महामंत्री अक्षयवर केशरवानी जी ,कोषाध्यक्ष रविन्द् जी, विपिन मिश्रा सभासद राधेश्याम गुप्ता,अजय मोदनवाल प्रीतम केशरवानी,बाबूराम गुप्ता,रविकर शिवांशु सिंह*भाजपा नेता मनोज जायसवाल ने पंचमुखी महादेव मंदिर में की साफ सफाई*
मीरजापुर।प्राण प्रतिष्ठा को तैयारियों को लेकर भाजपा द्वारा नगर के मंदिरो पर साफ सफाई और भजन कीर्तन करवाया जा रहा है।इसी अभियान के अंतर्गत भाजपा नेता मनोज जायसवाल ने भी संकटमोचन वार्ड के पंचमुखी महादेव मन्दिर में भाजपा कार्यकर्ताओं,स्थानीय लोगो के साथ साफ सफाई कर झाड़ू लगाया और मंदिर परिसर की पानी से धुलाई भी की।इस मौके पर भाजपा नेता ने स्थानीय लोगो से कहा की 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है।हमारे देश के आराध्य प्रभु श्री राम फिर से विराजमान होने जा रहे है।पूरे देश में इस मौके पर दूसरी दीपावली भी मनाई जायेगी।इसीलिए आप सभी लोग 22 जनवरी को अपने घरों,मंदिरो,सार्वजनिक मंदिरो पर पूजन अर्चन कर दिया जलाए।पांच सौ सालों के बलिदान के बाद हम सभी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी होने जा रहे है।इस मौके पर मंन्दिर के महामंत्री अक्षयवर केशरवानी जी ,कोषाध्यक्ष रविन्द् जी, विपिन मिश्रा सभासद राधेश्याम गुप्ता,अजय मोदनवाल प्रीतम केशरवानी,बाबूराम गुप्ता,रविकर शिवांशु सिंह अजय गुप्ता आकाश गुप्ता सौरभ मोदनवाल अमित गोयल अभिषेक लवकुश सोनकर गोलू धार्या ऋषभ मिश्रा सुनील मोदनवाल रुपेश वर्मा ऋषि सोनी सहित अन्य लोग मौजूद रहे। अजय गुप्ता आकाश गुप्ता सौरभ मोदनवाल अमित गोयल अभिषेक लवकुश सोनकर गोलू धार्या ऋषभ मिश्रा सुनील मोदनवाल रुपेश वर्मा ऋषि सोनी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।