विकास खण्ड पहाड़ी के ग्राम पंचायत कोटवा में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में उपस्थित ग्रामीणों को  केन्द्रीय राज्यमंत्री ने किया सम्बोधित

विकास खण्ड पहाड़ी के ग्राम पंचायत कोटवा में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में उपस्थित ग्रामीणों को  केन्द्रीय राज्यमंत्री ने किया सम्बोधित

रिपोर्ट विकास तिवारी

केन्द्रीय राज्यमंत्री ने नये चयनित लाभार्थियों को वितरित किया आवास की चाभी, उज्जवला योजना, राशन कार्ड, योजना के स्वीकृति प्रमाण पत्र

 

मीरजापुर 19 जनवरी 2024- देश के जन-जन तक जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहंुचाने के दृष्टिगत भारत सरकार द्वारा पूरे देश के प्रत्येक नगर निकायों एवं ग्राम पंचायतों में संचालित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम आज जनपद के विकास खण्ड पहाड़ी के ग्राम पंचायत कोटवा में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मा0 केन्द्रीय राज्यमंत्री वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार श्रीमती अनुप्रिया पटेल द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलित कर किया गया। आयोजित कार्यक्रम के तहत मा0 केन्द्रीय राज्यमंत्री विकास खण्ड पहाड़ी के ग्राम पंचायत कोटवा के अन्तर्गत नये चयनित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियो को यथा-प्रधानमंत्री आसाव योजना शहरी के लाभार्थियो को स्वीकृति पत्र व आवास की चाभी, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, उज्ज्वला योजना, राशन कार्ड, पेंशन, आयुष्मान कार्ड के नये चयनित लाभार्थियो को प्रमाण पत्र व कार्ड का वितरण किया गया।

मा0 केंद्रीय राज्यमंत्री वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी की गारंटी वाली गाड़ी आप सभी लोगों के बीच इस मंसा के साथ आई है कि इस गारंटी वाली गाड़ी के एलईडी स्क्रीन पर दिखाई जा रहे हैं आडियो एवं वीडियो को सुने और योजनाओं का लाभ उठाकर लाभान्वित हो। उन्होंने कहा कि बहुत ही ऐतिहासिक मौका है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा आपके गांव पहुंची है इस चैपाल का आयोजन खास मकसद से किया गया है और 2047 तक भारत को विकसित विकसित राष्ट्र बनाना है। उन्होंने कहा कि अगले 25 वर्षों में जब भारत अपनी आजादी के 100 वर्ष पूर्ण कर लेगा तब दुनिया में हमारी नई पहचान होगी कि भारत दुनिया में विकसित देश बन चुका है इसीलिए यह यात्रा आप सभी लोगों के गांव में आई है। उन्होंने कहा कि देश के नगर निकाय, गांवो में यह यात्रा पहुंच रही है देश के नागरिक भारत देश को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि 142 करोड़ देशवासियों में से गरीब और वंचित हैं जिन्हे विकसित भारत में अपने जीवन को बेहतर स्तर सुनिश्चित होगा विकसित भारत में गरीब असहाय के लिए आवास, बिजली, नल से जल, आयुष्मान कार्ड, शौचालय, उज्ज्वला योजना के तहत निशुल्क गैस कनेक्शन, कृषको के लिए किसान सम्मान निधि, वृद्धा, विधवा, दिव्यांग पेंशन आदि सभी मूल भूत सुविधा होगी यही विकसित भारत देश की तस्वीर होगी। मा0 केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार की मंशा है कि पात्र व्यक्तियों तक सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना, किंतु इसके बाद भी यदि कोई लाभार्थी किन्हीं कारणवश आवास, पेंशन, वृद्धा, विधवा, दिव्यांग पेंशन, शौचालय, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, उज्ज्वला योजना के तहत निशुल्क गैस कनेक्शन आदि योजनाओं का लाभ पाने से वंचित रह गया है तो मौके पर लगे स्टाल पर संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित हैं जिस किसी भी योजना का लाभ पाने से वंचित रह गए हैं मौके पर ही अपना आनलाइन आवेदन कराये पात्रता की जांच करते हुए योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर मा0 केन्द्रीय मंत्री आगामी 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के प्रति संकल्प भी दिलाया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष आईटी मंच दुर्गेश पटेल, जिला महामंत्री हरिशंकर सिंह पटेल, ग्राम प्रधान सुनील बिंद, प्रदेश सचिव रामवृक्ष बिंद, जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम पटेल, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार पटेल, आशीष दुबे, कौशलेश्वर मौर्य, राकेश दुबे, श्याम कुशवाह, आरिफ अली मंसूरी प्रशांत शुक्ला, जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चैहान उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!