अग्रवाल महासभा चैरिटेबल ट्रस्ट नें सारनाथ वृद्धआश्रम में ऊनी शाल बाँटे
रोहित सेठ
धन्य भाग्य सेवा का अवसर पाया
अग्रवाल महासभा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा अपने आदर्श वाक्य धन्य भाग्य सेवा का अवसर पाया के अंतर्गत आज सारनाथ स्थित वृद्ध आश्रम में ऊनी शॉल का वितरण किया गया।
आश्रम में रहने वाले लगभग 90 वृद्धजनो ने इस भीषण ठंड के मौसम में गर्म शॉल पाकर सेवा में रत अग्रवाल महासभा के सदस्यों को दिल से आशीर्वाद दिया।
इस सेवा कार्य में श्रीकाशी अग्रवाल समाज के सभापति और अग्रवाल महासभा चैरिटेबल ट्रस्ट के संरक्षक श्री संतोष जी अग्रवाल “हरेकृष्ण ज्वेलर्स”, अग्रवाल महासभा ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री प्रद्युम्न जी अग्रवाल, महामंत्री श्री आमोद अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्री योगेश अग्रवाल, मंत्री श्री नारायन अग्रवाल “सी ए”, श्री अतुल गोयल, श्री कृष्ण मोहन अग्रवाल, श्री विनय अग्रवाल, श्री सलिल अग्रवाल की सहभागिता थी।