महाराणा प्रताप जी की पुण्य तिथि पर स्कूलों और सरकारी दफ्तरों में उनकी वीरगाथा की कहानी पर संगोष्ठी कराने की मांग –शशिप्रयाप सिंह,!
रोहित सेठ
आज दिनांक 19 जनवरी क्षत्रिय कुल महापुरुष की पुण्य तिथि पर इक्वल पार्टी अध्यक्ष शशिप्रताप सिंह ने नमन करते हुए केंद्र और राज्य सरकार से मांग किया है की क्षत्रिय कुल भूषण कभी हार न मानने वाले हमारे महापुरुष की जन्म दिन या पुण्य तिथि पर स्कूलों में और सरकारी दफ्तरों में इनकी वीरता की गाथा को प्रसारित किया जाए जिससे बच्चो में तथा कर्मचारियों में सकारात्मक ऊर्जा मिले और असंभव को संभव बनाया जा सके। शिरोमणि महाराणा प्रताप जी ने कभी मुसीबत के सामने तलवार नही रखा। विंधवंसकारियो को उसकी औकात बताए। गलत को प्रसरए नही दिया आज भारत कोई महाराणा प्रताप जी जैसा शासक की जरूरत है।
मुख्य रूप से उपस्थित रहे। अध्यक्ष शशि प्रताप सिंह रामबचन यादव, विजय सोनकर, जयनाथ यादव, विजय तिवारी, डा कल्लू पटेल, जितेंद्र पटेल, राजू पटेल, नंदलाल जायसवाल, रवि सिंह पटेल, सतीश पटेल, शरद सिंह बिनु संतोष सिंह, आदि