रिपोर्ट विकास तिवारी
बेटी के जन्म से लेकर शिक्षा व विवाह में भी सरकार आपके साथ खड़ी है: अनुप्रिया पटेल
जनपद के दो स्थानों पर विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत वृहद जन चौपाल का हुआ आयोजन
मिर्ज़ापुर, 17 जनवरी
“बेटियां बोझ नहीं, बल्कि वरदान हैं। बेटियां देश का भविष्य हैं। सरकार आपके साथ है। आज बेटी की जन्म से लेकर शिक्षा और विवाह तक में सरकार आपके साथ खड़ी है।” केंद्रीय मंत्री एवं स्थानीय लोकप्रिय सांसद श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कछवां क्षेत्र के परेड फुटबॉल ग्राउंड में आयोजित वृहद जन चौपाल के दौरान यह विचार व्यक्त किया। बुधवार को जनपद के दो स्थानों ( ऑफिसर क्लब, मिर्ज़ापुर एवं परेड फुटबॉल ग्राउंड, कछवां) पर विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत वृहद जन चौपाल का आयोजन किया गया।
कछवां में आयोजित जन चौपाल में मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कहा कि आज बेटियां देश का सांसद, मंत्री और राष्ट्रपति बन रही हैं। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मोदीजी की गारंटी वाली गाड़ी आप सबके बीच में आई है इस गाड़ी के माध्यम से बहुत सारी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। आडियो एवं वीडियो को ध्यानपूर्वक सुने और योजना की जानकारी प्राप्त करें एवं योजनाओं का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि मा. प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में गरीबों के कल्याण के लिए तमाम जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित की गई हैं। जैसे प्रधानमंत्री आवास, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, शौचालय, उज्ज्वला योजना के तहत निशुल्क गैस कनेक्शन, बिजली, किसान सम्मान निधि, नल से जल, प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना आदि योजनाओं से करोड़ों लाभार्थी लाभान्वित हो चुके हैं, किंतु अभी गांव के कुछ लाभार्थी अभी भी योजनाओं का लाभ पाने से वंचित रह गए हैं उन्हें योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है, ताकि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना शत प्रतिशत धरातल पर पहुंचे। उन्होंने वंचित लाभार्थियों से तत्काल आवेदन करने की अपील की।
केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना की चर्चा करते हुए कहा कि 17 किस्म के कार्य जो व्यक्ति हाथ से अथवा बाजार से बनता है लोहार, सुनार, बढ़ई, कुम्हार, धोबी, दरजी, मूर्तिकार आप सभी के लिए प्रधानमंत्री विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत कारोबार बढ़ाने के लिए दो लाख की वित्तीय मदद देने की योजना शुरू की गई है तथा इस योजना के तहत 15000 का टूल किट/उपकरण नि:शुल्क प्रदान किया जा रहा है।
इस मौके पर कछवां नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मिताली जायसवाल, जिला महामंत्री हरिशंकर सिंह पटेल, पूर्व चेयरमैन अजय उपाध्याय, पूर्व चेयरमैन हनुमान दास जायसवाल, पूर्व चेयरमैन लक्ष्मीकांत गुप्ता, प्रदेश सचिव रामवृक्ष बिंद, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार पटेल, जिला महासचिव सुरेश सिंह, जॉन अध्यक्ष सुखराज पटेल, नगर मंडल अध्यक्ष राजन केसरी, मोइन खान, रतन सिंह, शिव शरण सिंह, संतोष सिंह आदि अनेक लोग मौजूद रहें।
उधर, नगर पालिका स्थित घोड़े शहीद के ऑफिसर क्लब में आयोजित वृहद चौपाल में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी के अलावा नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी, सभासद श्रीमती शर्मिला साहू, श्रीमती निर्मला राय, प्रदेश सचिव रामवृक्ष बिंद, प्रदेश सचिव शिक्षक मंच लाल बहादुर पटेल, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार पटेल, विधानसभा अध्यक्ष विजय शंकर केसरी, नगर विधानसभा महासचिव श्रीमती नमिता केसरवानी, जोन अध्यक्ष श्याम कुशवाह, संतोष विश्वकर्मा, विशंभर पांडे, आरिफ अली मंसूरी, प्रशांत शुक्ला, भूपेंद्र सिंह, श्याम सिंह, श्रीमती कविता सिंह, अनिल सिंह, कमलेश, नीरज गुप्ता आदि अनेक लोग शामिल रहें। उक्त आशय की जानकारी जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान ने दी।