अयोध्या में श्रीराम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा के दृष्टिगत आज विजयपुर में शोभायात्रा में पहुंचे छानबे खण्ड पालक मनोज जायसवाल

अयोध्या में श्रीराम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा के दृष्टिगत आज विजयपुर में शोभायात्रा में पहुंचे छानबे खण्ड पालक मनोज जायसवाल

रिपोर्ट विकास तिवारी

मीरजापुर।छानबे खण्ड में श्री राम प्राण प्रतिष्ठा के क्रम में आज खंड छानवे के विजयपुर बाजार में भव्य एवम दिव्य श्रीराम शोभ यात्रा के आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में छानवे पालक मनोज जायसवाल के नेतृत्व में भगवान श्रीराम की आरती व दीप प्रज्वलन करके जय श्रीराम का उदघोष करते हुए यात्रा का शुभ आरंभ किए,और यात्रा विजयपुर ब्लाक से निकल कर विजयपुर कोठी होते हुए बाजार में जैसे ही यात्रा पहुंची बाजार के प्रत्येक घरों से लोग निकल कर पुष्प वर्षा करते हुए शोभा यात्रा का भारी भीड़ के साथ स्वागत किए और साथ में सब लोग जय श्री राम का उदघोष करते हुए यात्रा को आगे बढ़ाए और लोगो से अपील किए कि 22 जनवरी को प्रभु श्री राम का प्राण प्रतिष्ठा होगा जिसमे आप सब अपने मंदिरों में दिन11 बजे से एक बजे तक पूजन करे और शाम को घर पर प्रत्येक व्यक्ति के अनुसार 4 दीपक जलाकर दिवाली मनाये और 22 जनवरी के बाद अयोध्या धाम जाकर श्री राम का दर्शन करे ,यात्रा बाजार होते हुए मां शीतला मंदिर होते हुए पुनः वापस ब्लाक में पहुंच कर सब का अभिवादन व आभार धन्यवाद प्रगट करते हुए राम भगवान का आरती के साथ शोभा यात्रा का समापन किए, उक्त कार्यक्रम में श्री मनोज जायसवाल जी,देवी प्रसाद दुबे,स्वामी नाथ सिंह,इंद्र बहादुर सिंह,राम शिरोमणि मौर्य,राजेंद्र प्रसाद पाठक,विनय सिंह,मंजुलता चौबे,लक्ष्मी नारायण मौर्य,प्रीतेश सिंह,गंगेश जी,दिलीप जी,कल्याण जी,कमलेश दुबे,राजन चौबे,संदीप अग्रहरि,सुनील अग्रहरि,विजय सिंह,संतोष बिंद,संदीप सिंह,अशोक बिंद, पिंकू यादव,अमन गुप्ता,गणेश उपाध्याय, हरशु प्रसाद दुबे,केशरी प्रसाद दुबे,रविंद्र,संतोष पाठक,छोटे दीक्षित,रामबाली बिंद, पियूष गुप्ता,कल्लू सिंह,आनंद सिंह, वेद प्रकाश,नवनीत तिवारी,राम आसरे,जिलाजित बिंद, आदि भारी संख्या में रामभक्त उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!