रोजगार मेले का विधायक मड़िहान ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारम्भ
रिपोर्ट विकास तिवारी
मीरजापुर 18 जनवरी 2024- दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना अंतर्गत उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान व जिला सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में विकास खंड स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन राजगढ़ ब्लाक में स्थित कृषक स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजगढ़ मिर्जापुर के प्रागंण में किया गया। मुख्य अतिथि मा0 विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर मेला का शुभारंभ किया गया। राजकीय आईटीआई प्रधानाचार्य द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर बिपिन बिहारी सिंह द्वारा महाविद्यालय के संरक्षक पारस नाथ सिंह को एवम मंडल अध्यक्ष भाजपा प्रवीण पाण्डेय को जिला कौशल प्रबंधक अचल सिंह ने पुष्पगुच्छ एवम स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया गया। राजकीय आईटीआई मीरजापुर कार्यदेशक उमाशंकर सिंह द्वारा अपने स्वागत भाषण देते हुए इस रोजगार मेले के बारे में सभी लोगों को अवगत कराया एवं इस अवसर पर आए हुए सभी अतिथियों एवं अधिष्ठानों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में आज देश काफी आगे बढ़ रहा है। योजनाओं से देश के युवाओं को अपने क्षेत्र में ही रोजगार का अवसर मिल रहा है। आज सभी योजनाओं के चलते युवाओं को स्मार्टफोन टैबलेट मिल रहा है जिसे वो एक जगह से रहते हुए देश दुनिया से रूबरू हो रहे हैं। मुख्य अतिथि ने सभी युवाओं से नमो एप्स से जुड़ने की सलाह भी दी और कहा कि क्षेत्र के युवा अधिक से अधिक संख्या में इस मेले में प्रतिभाग करें एवं चयनित हों। मुख्य अतिथि ने चयनित कुछ अभ्यर्थियों को आफर लेटर एवम इस अवसर पर कौशल विकास ट्रेनिंग सेंटर के बच्चो को स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत मोबाइल भी वितरित किया। इस मेले में कुल 585 अभ्यर्थियों ने उपस्थित हुए जिसमे 198 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। रोजगार मेले में 13 अधिष्ठानों आयशर मोटर्स, एसआईएस सिक्योरिटी, सोलेरा इंडस्ट्रीज, संकर इंटरप्राइजेज, अमास स्किल पीवीटी लिमिटेड, नेटाप्स, डीएसईटीएस, अभिराम एक्सिलेंस फूड प्राइवेट, रोगमैन, पीपल ट्री आनलाइन इत्यादि ने प्रतिभाग किया। मंच संचालन कर रहे अनिल कुमार वर्मा ने इस रोजगार मेला में आए हुए सभी अतिथियों, अधिष्ठान एवं अभ्यर्थियों का धन्यवाद देकर सबका आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की समापन की घोषणा की। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रगति पटेल,धनंजय कुमार, रामजी, दयाशंकर मोहर्नियां,नीरज एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।