सांसद निधि से खेल मैदान का होगा सौंदर्यीकरण: आशीष पटेल

रिपोर्ट: विकास तिवारी

सांसद निधि से खेल मैदान का होगा सौंदर्यीकरण: आशीष पटेल

 

14 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन

मीरजापुर। 15 जनवरी 2024 को विकासखंड नरायनपुर क्षेत्र के माधव विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के मैदान में कृतज्ञ फाउंडेशन एवं नव युवक स्पोर्टिंग क्लब पुरुषोत्तमपुर के द्वारा भूपेंद्र स्मृति कप का 14 दिवसीय विशाल कैनवस क्रिकेट प्रतियोगिता का आज समापन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर अपना दल (एस) के माननीय राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री श्री आशीष पटेल ने दीप प्रज्वलित कर एवं राष्ट्र ध्वज फहराकर फाइनल खेल का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री आशीष पटेल ने घोषणा की कि इस खेल मैदान का सौंदर्यीकरण माननीय सांसद जी के सांसद निधि से कराया जायेगा।

माननीय मंत्री जी ने सभी खिलाड़ियों तथा आयोजक अवनिद्र सिंह, संदीप सिंह काजू सिंह, संतोष यादव, सत्यजीत सिंह, विवेक सिंह, पंकज सिंह, कर्मवीर सिंह आदि को धन्यवाद देते हुए कहा कि मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर इस ऐतिहासिक मैदान में बहुत ही रोमांचक खेल हुआ।

मौके पर राष्ट्रीय सचिव मेघनाथ पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ अनिल सिंह पटेल, प्रदेश सचिव पंचायत मंच सूर्यप्रकाश सिंह उर्फ पप्पू पटेल, ब्लॉक प्रमुख नरायनपुर चंद्र प्रकश सिंह, प्रदेश सचिव पंचायत मंच विजय पटेल प्रधान, जिला महामंत्री हरिशंकर सिंह पटेल, कमेटी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, प्रधानाचार्य छोटू लाल सिंह, विधानसभा अध्यक्ष धनंजय सिंह पटेल, अरविंद पटेल, गौरव पटेल,मनीष सिंह पटेल,अजय पटेल, अमित पटेल मौजूद रहें। उक्त आशय की जानकारी जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!