लेखपाल की मिली भगत मकान निर्माण शुरू

लेखपाल की मिली भगत मकान निर्माण शुरू

जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत होने के बावजूद होरहा है निर्माण

रिपोर्ट विकास तिवारी

मिर्जापुर। विकास खण्ड हलिया के ग्राम बबुरा रघुनाथ सिंह में लेखपाल की मिली भगत से विनय दुबे पुत्रगण सव0 कृष्ण दुबे के पुश्तैनी हिस्से की जमीन जिसका आराजी नं0 288 पर क्षेत्रीय लेखपाल ईश्ट देव पासवान की मिली भगत रमेश चन्द दुबे मकान का निर्माण कर रहे है जिसकी जानकारी लेखपाल को दी गई तो उन्होने कहा हम देख लेगे आप अपना कार्य करे हमे हमारा कार्य करने दे इससे प्रार्थी का परिवार दुखी होकर जनसुनवाई पोर्टल भी आवेदन किया परन्तु आज काई कार्यवाही प्रशासन द्वारा किया गया है। इससे प्रार्थी अतयन्त दुखी होने के कारण शुक्रवार से जिलाधिकारी के कार्यालय परिसर में अनवरत आमरण अनशन पर जाने को विवश है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!