*प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने लोगो को किया जागरूक,नगर के मंदिरो पर साफ सफाई कर किया श्रमदान*
रिपोर्ट विकास तिवारी
मीरजापुर।अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने मंगलवार की सुबह घनटेश्वर मंदिर,विश्व हिंदू परिषद कार्यालय मंदिर एवं सायंकाल को बरियाघाट पर शिव मंदिर पर साफ सफाई कर श्रमदान किया।इस दौरान नपाध्यक्ष ने घंटाघर से डीजे के साथ जागरूकता रैली निकालकर नगर के पेहटी चौराहा,गिरधर चौराहा, वासलीगंज से बरियाघाट तक लोगो को जागरूक किया।इस मौके पर नपाध्यक्ष ने कहा की प्रभु श्री राम अपने घर में फिर से विराजमान होने जा रहे है।इस सांस्कृतिक पुनर्जागरण के उपलक्ष्य में नगर पालिका परिषद द्वारा 14 जनवरी से 22 जनवरी तक नगर के विभिन्न मंदिरों पर भजन कीर्तन करवाया जा रहा है।इसके साथ ही नगर की जनता से अपील करना चाहूंगा की अपने आस पास के मंदिरो पर साफ सफाई कर पूजन अर्चन करे,अपने घरों में दीपक जलाए।जिससे 22 तारीख को पूरे नगर में दीपावली महोत्सव का माहौल हो।इस अवसर पर सभासद अलंकार जायसवाल,ऋषभ जायसवाल,राधेश्याम गुप्ता,डॉली अग्रहरी,विनोद पांडेय,प्रिंस केशरी एवं पालिका के कर्मचारीगण सम्मिलित रहे।