विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत लायंस स्कूल और घंटाघर में लगा कैंप
रिपोर्ट : विकास तिवारी
*गारंटी की गाड़ी से मिल रही लाभार्थियों को योजना का लाभ-श्यामसुंदर केशरी*
मीरजापुर।नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी के नेतृत्व में नगरीय क्षेत्र में चल रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा के चौथे दिन नगर के लायंस स्कूल और घंटाघर पर कैंप लगाकर कई लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन कराया गया।कार्यक्रम में लायंस स्कूल और कर्णावती प्राथमिक विद्यालय के बच्चो अपनी प्रस्तुति पेश की।बच्चो ने स्वागत गीत के साथ कई सांस्कृतिक गानों पर कार्यक्रम पेश किया।नपाध्यक्ष द्वारा बने हुए आवासों की चाबी भी लाभार्थियों को सौंपी।पीएम स्वनिधि के योजना से लाभान्वित हुए लाभार्थियों को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।इसके साथ ही कार्यक्रम आए लोगो को विकसित भारत की परिकल्पना को पूरा करने के लिए संकल्प भी दिलाया गया।इस मौके पर नपाध्यक्ष ने कहा की विकसित भारत संकल्प यात्रा के दूसरे दिन भी लाभार्थियों की भारी भीड़ उमड़ी है। कैंप में कई लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं के लाभ के लिए रजिस्ट्रेशन कराया गया है।मा० प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में सर्वांगीण विकास हो रहा है।मोदी जी के गारंटी वाली गाड़ी के माध्यम से पांच दिवसीय नगर के विभिन्न स्थानों पर उक्त गाड़ी के माध्यम से सरकार की जो भी जनकल्याणकारी योजनाएं पात्र लोगो तक नही पहुंच पाई है,जो लाभार्थी छुटे रह गए है,मोदी जी ने संकल्प लिया है की देश के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को भी मोदी सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जायेगा।कार्यक्रम का संचालन पश्चिमी मण्डल के महामंत्री कृष्ण कुमार सिंह ने किया।इस अवसर पर नगर पश्चिमी मंडल अध्यक्ष भावेश शर्मा,अपरजिलाधिकारी वीरेंद्र बहादुर सिंह,सूरज निषाद,सुरेश जायसवाल,मंत्री निलांश दुबे,सुमन बिंद,ओम प्रकाश मौर्य,सभासद सतीश उपाध्याय ,सतीश केशरवानी,सभासद पति रूपेश यादव ,सभासद ऋषभ जायसवाल,विजय निषाद ,विनय जायसवाल,शिवशंकर जायसवाल,पूर्वी मंडल महामंत्री भूपेंद्र प्रताप सिंह, पंकज सिंह चंदेल,गूंजा गुप्ता,सभासद अलंकार जायसवाल,राधेश्याम गुप्ता,अजय मोदनवाल,किशन कसेरा,नीरज गुप्ता,धीरज सोनकर,दुर्गा प्रसाद यादव योजना से संबंधित प्रशासनिक विभाग के अधिकारीगण,भाजपा पदाधिकारी एवं सम्मानित जनता जनार्दन मौजूद रही।