विन्ध्य खेल महोत्सव का  केेन्द्रीय राज्यमंत्री ने दीप प्रज्जवलित कर किया शुभारम्भ, युवाओ को बताया नवाचार नवनिर्माण का सूत्रधार 

विन्ध्य खेल महोत्सव का  केेन्द्रीय राज्यमंत्री ने दीप प्रज्जवलित कर किया शुभारम्भ, युवाओ को बताया नवाचार नवनिर्माण का सूत्रधार

रिपोर्ट विकास तिवारी

मीरजापुर 16 जनवरी 2024- चुनार विधानसभा स्थित ग्राम कोलना के सरदार पटेल इण्टर कालेज के मैदान में अनुप्रिया पटेल फाउंडेशन एवं जिला ओलंपिक संघ के संयुक्त तत्वाधान में विंध्य खेल महोत्सव में मा0 केंद्रीय राज्यमंत्री वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया। मा0 केंद्रीय राज्यमंत्री वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज दुनिया में भारत की खेलों के माध्यम से एक अलग पहचान बनी हुई है। खेलों के जरिए भारत लगातार आगे बढ़ रहा है। उन्होंने खिलाड़ियों को आशावादी सकारात्मक सोच के साथ खेलने की सलाह देते हुए कहा कि जिंदगी में तमाम चुनौतियां आती हैं जिनका डटकर मुकाबला करना चाहिए। मा0 मंत्री ने कहा कि युवा नवाचार के नवनिर्माण के सूत्रधार होते हैं। इस मौके पर उन्होंने सरकार के खेलों से संबंधित योजनाओं की चर्चा करते हुए खिलाड़ियों को निरंतर आगे बढ़ाने की सलाह देते हुए कहा कि खेलों के जरिए वह अपने गांव, क्षेत्र, राज्य, देश का नाम ऊंचा करने के साथ-साथ नित्य नए आयाम को छूने का कार्य करें यही उनकी शुभकामनाएं हैं। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष डाॅ अनिल सिंह पटेल, प्रदेश सचिव रामवृक्ष बिंद, जिला महामंत्री हरिशंकर सिंह पटेल, प्रदेश सचिव पंचायत मंच पप्पू पटेल, विधानसभा अध्यक्ष धनंजय सिंह पटेल, जोन अध्यक्ष कमलेश सिंह जोन अध्यक्ष भगवान दास प्रजापति, मंडल अध्यक्ष बैजनाथ प्रजापति, मंडल महामंत्री अनुज जायसवाल, अजय सिंह मुकेश सिंह सहित ओलंपिक संघ के महासचिव एसपी त्रिपाठी मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!