विन्ध्याचल धाम में श्रद्धालु हुये राम भक्ति रस से सरोबोर 

रिपोर्ट: विकास तिवारी

विन्ध्याचल धाम में श्रद्धालु हुये राम भक्ति रस से सरोबोर

 

राम आयेंगे तो अंगना सजाऊंगी, दीप जला के दीवाली मैं मनाऊंगी

 

अयोध्या में भगवान श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व विन्ध्याचल में आयोजित भजन कीर्तन कार्यक्रम में

लोकगायिका उषा गुप्ता के अलावा अन्य कलाकरो ने दी अपनी भाव विभोर प्रस्तुति

 

अध्यक्ष विन्ध्य पण्डा समाज ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का किया शुभारम्भ

मीरजापुर 15 जनवरी 2024- आगामी 22 जनवरी 2024 को अयोध्या धाम में भगवान श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व विन्ध्यधाम भी राममय दिख रहा है। प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व विन्ध्याचल धाम में आने वाले दर्शनार्थियों को श्रीराम जी नैतिक, सामाजिक एवं मानव मूल्यो के बारे में विस्तृत जानकारी देने के लिये जिलाधिकारी प्रियंका निंरजन के निर्देशन व प्रभारी अधिकारी पर्यटन सिद्धार्थ यादव की देखरेख में जिला संस्कृत पर्यटन परिषद एवं सूचना विभाग के द्वारा आयोजित भजन कीर्तन, रामकथा के कार्यक्रम में जनपद के जाने माने भजन गायको एवं सांस्कृतिक दलो के द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किये जा रहे हैं। विन्ध्याचल धाम में जहां मकर संक्रान्ति के शुभ अवसर पर भारी संख्या में पहंुचे श्रद्धालु मां विन्ध्यवासिनी देवी का दर्शन पूजन कर रहे है तो वही भजन कीर्तन व सांस्कृति कार्यक्रम का भी आनन्द उठाकर श्रद्धालु भगवान राम के भक्तिरस सरोबोर हो जा रहे हैं। दिनांक 14 जनवरी 2024 से शुभारम्भ सांस्कृतिक कार्यक्रम के दूसरे दिन कार्यक्रम का अध्यक्ष विन्ध्य पण्डा समाज पंकज द्विवेदी, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय व सहायक पर्यटन अधिकारी राजेश भारती के द्वारा देवी जी चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रमो की श्रृंखला में जनपद की अन्तर्राष्ट्रीय कलाकार उषा गुप्ता एवं उनकी टीम के द्वारा देवी के बाद जब राम भजन ‘‘राम आयेंगे तो अंगना सजाऊंगी, दीप जला के दीवाली मैं मनाऊंगी-राम आयेंगे-राम आयेंगे……’’ तो विन्ध्य धाम में उपस्थित श्रद्धालुओं की तालियों की गड़गड़ाहट के द्वारा गीत का स्वागत करते हुये गीत का आनन्द उठाया गया। तत्पश्चात उषा गुप्ता के द्वारा भगवान राम के वन गमन के समय केवट के द्वारा गंगा पार कराते समय का प्रसंग अपने गीत के माध्यम से ‘‘मोरे नैय्या में लक्ष्मण राम गंगा मैय्या धीरे बहो…’’ सुनाया जिससे वहां पर उपस्थित श्रद्धालु राम भक्ति में डूब गये। इसके अतिरिक्त कई राम भजन व देवी गीत प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात जनपद के सुप्रसिद्ध लोक गायक व बिरहा गायक राम नरायन यादव के द्वारा देवी गीत से शुभारम्भ करते हुये कई राम भजन अपने बिरहा गीत के माध्यम से लोगो के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर साजन पाठक के अलावा विन्ध्य पण्डा समाज के अन्य सदस्य व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें। कल दिनांक 16 जनवरी 2024 को जानी मानी लोक गायिका रानी सिंह एवं लोक गायक सुरेश चन्द्र मौर्या के द्वारा अपनी टीम के साथ कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!