रिपोर्ट विकास तिवारी
जिलाधिकारी ने भगौती देई स्थित मां भंडारी देवी मन्दिर का किया निरीक्षण
मीरजापुर 13 जनवरी 2024- जिलाधिकारी प्रियंका निंरजन ने आज अपने अहरौरा क्षेत्र भ्रमण के दौरान भगौती देई पहाड़ पर स्थित माता भंडारी देवी मन्दिर का निरीक्षण किया तथा मन्दिर में जाकर दर्शन पूजन किया। निरीक्षण के दौरान मन्दिर के बाहर गंदगी देखकर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी चुनार को निर्देशित करते हुये कहा कि कल ही खण्ड विकास अधिकारी से सम्पर्क कर कम से कम 100 सफाई कर्मियो को लगाकर मन्दिर से लेकर नीचे तक प्रत्येक रास्तो पर बेहतर साफ सफाई सुनिश्चित करायी जाय। उन्होने इस अवसर पर मन्दिर के बगल स्थित अशोक शिलालेख का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी चुनार चन्द्र भानु सिंह उपस्थित रहें।