सिद्ध पीठ बालाजी लखनापुर बेहजम में आयोजित सप्त दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा

सिद्ध पीठ बालाजी लखनापुर बेहजम में आयोजित सप्त दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा

 

रोहित सेठ  वाराणसी

 

जनपद लखीमपुर के विकास खंड बेहजम के ग्राम लखनापुर में स्थित बाला जी आश्रम में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया गया जिसके तृतीय दिवस में श्रीधाम वृंदावन से पधारे मलूक पीठाधीश्वर श्री ड्रॉ राजेंद्रदास महाराज के कृपा पात्र संस्थापक भारतीय हिंदू परिषद राष्ट्र प्रहरी पवनेश जी महाराज जी के द्वारा कलियुग का प्रभाव की कथा सुनाई जिसके कारण राजा परीक्षित को कैसे शाप मिला महराज जी के द्वारा बताया गया की श्रीमद भागवत पुराण के प्रथम स्कंद के अंतर्गत कलियुग ने धर्म खत्म कर अपना प्रभाव सब बनाए रखने के लिए धर्म को खत्म करने जा रहा था तभी राजा परीक्षित ने उसे दंड देना चाहा तब कलियुग ने हाथ जोड़कर विनती करने लगा की महराज मेरे अंदर अगर बुराई है तो कुछ अच्छाई भी है तब उसने कहा की मेरे युग एक दो अच्छर का प्रभाव रहेगा और मेरे युग में मन से सोचा गया पाप की मनुष्य को नही लगेगा कलियुग की बातो में आके राजा परीक्षित ने उसे दंड देने से मना कर दिया और कहा की अब आप चार जगह पर स्थान रहेगा मदिरा,जुआ , वैश्या और सोने में वास रहेगा महराज जी के मुखार बिंदु से श्रीमद भागवत कथा सुनकर श्रोता मंत्रमुग्ध हुए इस कार्यक्रम में सहभागिता निभा रहे सत्यराम पांडे, अवधेश कुमार पांडे, अभय सिंह, पम्मू मिश्र,नवनीत सिंह,राजेश मिश्र और समस्त ग्रामवासी व क्षेत्रवासी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!