दशाश्वमेध व्यापार मंडल ने दुकानदारों से की अपील।
रोहित सेठ
वाराणसी काशी का हृदय स्थल दशाश्वमेध क्षेत्र में( गोंदौलिया से दशाश्वमेध ) प्रतिदिन लाखों की संख्या में पर्यटक गंगा आरती, गंगा स्नान, व बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने आते हैं। साथ ही यह पूर्वांचल का एक बहुत बड़ा व्यापारिक क्षेत्र है यहां महिलाएं पुरुष खरीददारी करने के लिए प्रतिदिन आते हैं। क्षेत्र का व्यापार बढ़े। उनकी सुविधा, व उनके आवागमन की सुविधा को देखते हुए क्षेत्र में दुकानदारों से आज दशाश्वमेघ व्यापार मंडल ने सभी दुकानदारों से अपील की की दुकानदार अपने सामानों को अपने दुकान के दायरे में ही रक्खे।
दुकान के आगे पटरी पर कोई भी सामान न रक्खे। पटरी पर आवागमन सुचारू रूप से हो वह गाड़ियां को सड़क पर ना खड़ा करें। पार्किंग में खड़ा करें प्रशासक का सहयोग करें जिससे सुगम यातायात हो सके। दशाश्वमेध व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुरेश तुलस्यान महामंत्री दीपक वासवानी,उपाध्यक्ष विनय यादव, सुशील मोहनानी, कोषाध्यक्ष भगवान दास जाजानी, प्रचार मंत्री मन्नू जेसवानी, मंत्री अनिल कुमार सेठ अन्नू, जयकिशन खत्री, प्रेम पेशवानी, जितेंद्र आर्य राजू, श्याम साहू, मनोज जादवानी अनिल बलानी काफी संख्या में व्यापारी उपस्थित थे।