सप्ताहव्यापी युवा महोत्सव के अंतर्गत दूसरे दिन लेखन, भाषण प्रतियोगिता का आयोजन–
रोहित सेठ वाराणसी
युवा महोत्सव में प्रतिभागी करने से प्रतिभागियों में भाषा और प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत होगी- प्रो दिनेश कुमार गर्ग।
लेखन में रोहन तिवारी, भाषण में अक्षय दीपक प्रथम
संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में युवा महोत्सव के दूसरे दिन भाषण प्रतियोगिता एवं लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रोफेसर सुधाकर मिश्र, डॉक्टर सत्येंद्र कुमार यादव निर्णायक मंडल के रूप में रहे।
आज युवा महोत्सव के अवसर पर साप्ताहिक कार्यक्रम के अंतर्गत लेखन एवं भाषण प्रतियोगिता में तीन दर्जन से अधिक प्रतियोगियों ने प्रतिभाग किया।
आज इस कार्यक्रम में प्रोफेसर दिनेश कुमार गर्ग समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना ने बताया कि स्वामी विवेकानंद जी के जयंती पर विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के साथ सप्ताह व्यापी आयोजन कर रहा है आज दूसरे दिन लेखन और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इसके माध्यम से विद्यार्थियों में भाषा का ज्ञान तथा प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत होगी। कार्यक्रम अधिकारी के रूप में प्रोफेसर विद्या कुमारी चंद्र की उपस्थिति रही तथा संचालन डॉक्टर कुंज बिहारी द्विवेदी ने किया और धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर विजेंद्र कुमार आर्य ने किया ।
युवा महोत्सव में लेखन प्रतियोगिता के आयोजन में क्रमशः रोहन तिवारी प्रथम , विशाल शर्मा द्वितीय, हर्षित कुमार तृतीय रहे।
तथा सांत्वना के रूप में मोहित।
भाषण प्रतियोगिता मे क्रमशः
प्रथम स्थान अक्षय दीपक
सोधन, द्वितीय स्थान श्री महेंद्र मिश्रा,तृतीय स्थान शिवांश तथा
सांत्वना पुरस्कार मानस त्रिपाठी को प्राप्त हुआ।