मनोज जायसवाल ने पूजित अक्षत का किया वितरण

रिपोर्ट विकास तिवारी

खण्ड छानवे न्याय पंचायत विजयपुर के ग्राम पंचायत विजयपुर के मजरा विजयपुर बाजार,दादर कला व राजापुर में छानवे खण्ड पालक मनोज जायसवाल ने पूजित अक्षत का किया वितरण

 

मीरजापुर।बता दें आज मनोज जायसवाल ने छानबे विकास खंड के न्याय पंचायत विजयपुर के ग्राम पंचायत विजयपुर के मजरा विजयपुर बाजार,दादर कला व राजापुर में आगामी राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों को लेकर पूजित अक्षत का वितरण किया।उन्होंने कहा की गांव के प्रत्येक मंदिर समितियों,ग्राम सभा,भ्रमण टोली के साथ घर घर संपर्क कर पूजित अक्षत व अयोध्या धाम से आया हुआ आमंत्रण पत्र और भगवान राम जिस मंदिर में विराजमान होंगे उस मंदिर का चित्र देकर लोगो से आग्रह किए की 22 जनवरी को दिन में 11 बजे से 1 बजे तक गांव में स्थित सार्वजनिक मंदिर में पूजा अर्चना करे और शाम को घर पर दीपक जलाकर दिवाली मनाएं। राम मंदिर बनने से करोड़ो भारतीय का सपना साकार होने जा रहा है।हम सभी हिंदू समाज के लोगो को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को एक उत्सव के रूप मनाने जा रहे है।इस मौके पर स्वामीनाथ सिंह,मंगल मिस्र,मंजुलता चौबे,सुनील अग्रहरि,संदीप अग्रहरि,राजन चौबे,राजेंद्र प्रजापति,आदर्श, गोलु,भगवानदास मौर्य,सुरेश अग्रहरि,मनीष जायसवाल,शंभू बिंद,कैलाश बिंद,रामधनी बिंद,मुन्नालाल,अवधेश,शुशील कुमार,बनवारी बिंद, दिलबहार,लवकुश,शिवजीत,गोविंद,विकास,विजय,आकाश कुमार आदि रामभक्त उपस्थित रहे।

One thought on “मनोज जायसवाल ने पूजित अक्षत का किया वितरण

  1. You actually make it seem so easy together with your presentation however I
    to find this topic to be actually something that I
    feel I’d never understand. It seems too complex and extremely large for me.

    I am having a look forward in your subsequent publish, I’ll attempt to
    get the hold of it!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!