नर सेवा नारायण सेवा” के तहत कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

रिपोर्ट विकास तिवारी

मिर्जापुर। अग्रणी सामाजिक संस्था “के. एस. पी. ट्रस्ट” द्वारा शहर के मध्य बरिया घाट स्थित 122 वर्ष प्राचीन श्री चित्रगुप्त मंदिर पर स्वामी विवेकानंद  जयंती के अवसर पर “नर सेवा नारायण सेवा” के तहत कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम भगवान चित्रगुप्त जी की आरती के पश्चात स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित असहाय, वंचित, जरूरतमंदों को संबोधित करते हुए ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. शक्ति श्रीवास्तव ने कहा कि समाज के विकास और उत्थान में हर एक जागरुक व्यक्ति का सहयोग समाहित होता है और यह बड़े ही सौभाग्य का विषय है कि हमें आपकी सेवा का अवसर प्राप्त हुआ।

इस अवसर पर ट्रस्ट के संस्थापक न्यासी व जुबिली इंटर कॉलेज के प्रवक्ता पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि मां सरस्वती के मानस पुत्र, ज्ञान व आध्यात्म के क्षेत्र में विश्व के शिखर पुरुष स्वामी विवेकानंद जी ने सन 1893 में अमेरिका के शिकागो में आयोजित विश्व धर्म महासभा में दिए गए आध्यात्मिकता से परिपूर्ण वेदांत दर्शन ने पूरे विश्व में भारत का डंका बजा दिया था।

ट्रस्ट के “सेवा सप्ताह कार्यक्रम” के तहत आयोजित इस कंबल वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवम श्रीवास्तव तथा संचालन मनोज चित्रांश द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित संभ्रांत जनों व जरूरतमंदों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन सुशील श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित कायस्थ जनों में मुख्य रूप से पंकज श्रीवास्तव, शिवम श्रीवास्तव, सुशील श्रीवास्तव, सुधीर श्रीवास्तव, श्रीश कुमार श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, नरेंद्र श्रीवास्तव, दिव्यांश श्रीवास्तव, आयुष श्रीवास्तव, आराध्या श्रीवास्तव इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!