रिपोर्ट; विकास तिवारी
रामलला का महाप्रासाद, आगमन एवं प्राण-प्रतिष्ठा विशिष्टोत्सव हेतु वेटलिफ्टिंग स्वर्णपदक विजेता को किया गया आमंत्रित
मिर्जापुर।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या से आए श्री रामलला का महाप्रासाद आगमन एवं प्राण प्रतिष्ठा विशिष्टोत्सव हेतु आमंत्रण शुक्रवार को राष्ट्रमंडल खेलो मे वेटलिफ्टिंग में स्वर्ण पदक विजेता श्रीमती पूनम यादव को आरएसएस कार्यकर्ताओ ने सौपा। 22 जनवरी को अयोध्या मे आयोजित प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने हेतु आमंत्रित करने आज सुबह पूनम यादव के आवास पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विन्ध्याचल विभाग के विभाग प्रचारक प्रतोष जी, विभाग संघ चालक विन्ध्याचल विभाग तिलकधारी जी एडवोकेट एवं विभाग सम्पर्क प्रमुख केशव नाथ तिवारि जी सहित कोन खण्ड के खण्ड कार्यवाह संतोष जी पहुचे। कोन विकास खंड के मवैया गांव स्थित उनके आवास पर पहुचे और अयोध्या से आया आमंत्रण पत्र देकर उन्हे आमंत्रित किया। प्रभु राम का आमंत्रण पत्र पाकर पूनम यादव ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहाकि हमे प्राण प्रतिष्ठा मे शामिल होने का सौभाग्य बडे भाग्य से मिला है, मै अवश्य पहुंचुंगी। इस दौरान साथ मे पूनम यादव की सासु मां भी मौजूद रही।
बता दें कि जिले के मवैया गांव निवासी पूनम यादव भारतीय खिलाड़ी हैं। इन्होंने ग्लासगो में हुए वर्ष 2014 के राष्ट्रमण्डल खेलों में हुए भारोत्तोलन स्पर्धा में 63 किलो भारवर्ग में 202 किलो भार उठाकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया था।