रिपोर्ट: विकास तिवारी
जनपद मिर्जापुर में संजय सिंह को राज्यसभा भेजने पर आप कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई
*आप कार्यकर्ताओं ने राज्यसभा भेजने पर ढोल नगाड़े बजाकर जताई खुशी l*
साथ ही मिठाई खिलाकर एक दूसरे का मुंह मीठा भी कराया l
जिला मिर्जापुर आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह को दोबारा राज्यसभा में भेजे जाने के बाद उत्तर प्रदेश के कार्यकर्ता, न केवल उत्साह में डूबे हुए हैं बल्कि हर्ष और उल्लास के साथ अपनी प्रसन्नता जाहिर कर रहे हैं इन दिनों पूरे उत्तर प्रदेश में कमोबेश उत्साह का ही माहौल देखने को मिल रहा है l
आम आदमी पार्टी यूपी इकाई द्वारा शुक्रवार को उत्तर प्रदेश से सभी जिला मुख्यालय के करीब हर प्रमुख चौराहे/ जिला पार्टी कार्यालय में उत्तर प्रदेश के कार्यकर्ता ढोल नगाड़े बजाकर अपने नेता और दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक श्री अरविंद केजरीवाल को धन्यवाद ज्ञापित किया कि उन्होंने दोबारा से उत्तर प्रदेश प्रभारी श्री संजय सिंह को राज्यसभा भेजने का काम किया है सभी आप नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को बधाई दी और सभी को मिठाई खिलाकर मुंह भी मीठा कराया l
आम आदमी पार्टी जनपद मिर्जापुर के जिला अध्यक्ष प्रोफेसर बी सिंह ने कहा कि प्रदेश प्रभारी संजय सिंह भले ही जेल में हैं लेकिन जेल से उन्होंने जो संदेश दिया हैं कि तानाशाही से, जेल से, मुकदमों से डरना नहीं हैं और आम आदमी की लड़ाई लड़ करके लोगों की आवाज को बुलंद करना हैं यह सभी आप कार्यकर्ताओं के लिए बहुत प्रेरणादायक हैं l
आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव काशी प्रांत एवं जनपद प्रभारी सोनभद्र सुनील कुमार पांडे एडवोकेट ने कहा कि देश के गरीबों मजलूम एवं आम आदमी की आवाज को संसद में उठाने के लिए और अपने संघर्ष के लिए जाने जाने वाले आदरणीय संजय सिंह को पुनः राज्यसभा के लिए भेजे जाने का कार्य ऐतिहासिक है आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय संयोजक मा० अरविंद केजरीवाल द्वारा संजय सिंह को दोबारा राज्यसभा भेजे जानें के लिए सभी कार्यकर्ताओं की एक सुर में बहुत बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया l आदरणीय संजय सिंह को राज्यसभा भेजे जाने पर धन्यवाद व्यापित करते हुए प्रमुख कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दिया जिसमें प्रमुख रूप से व्यास मुनि तिवारी सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी सुरेश सिंह एडवोकेट उपाध्यक्ष काशी प्रांत इंजीनियर राजन सिंह सचिव काशी प्रांत दिलीप सिंह गहरवार एडवोकेट जिला महासचिव मिर्जापुर संतोष कुमार पांडे परशुराम यादव रविंद्र सिंह चड्ढा जिला अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ मिर्जापुर चंद्रिका प्रसाद सीमा खान मीरा ऊमर पद्मिनी गुप्ता आनंद कुमार सिंह रमेश कुमार गुप्ता दिनकर चौबे आनंद कुमार आजाद रूपेश गुप्ता इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे