रोटरी क्लब बनारस ने बांटे चारों तरफ कंबल
रोहित सेठ वाराणसी
रोटरी क्लब बनारस द्वारा शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में चारों तरफ कंबल वितरण का कार्यक्रम 28 दिसंबर से 11 जनवरी तक लगातार प्रेसिडेंट नारायण सिंह बग्गा सेक्रेटरी रुपेश शर्मा की देखरेख में चल रहा था और इसमें सभी जरूरतमंदों को कंबल दिए जा रहे थे जिसमें हमारे शहर के विशिष्ट मेयर अशोक तिवारी जी व बीएचयू के एसएचओ शिवकांत मिश्रा व रोटेरियन डॉo करमराज सिंह, जितेंद्र तिवारी,डाo संजय यादव, विजय नरूला, विशाल सिंह , निशांत उपाध्याय व अन्य रोटेरियन शामिल हुए