जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 में ई0वी0एम0/वी0वी0 पैट जागरूकता प्रशिक्षण केन्द्र का किया शुभारम्भ
रिपोर्ट: विकास तिवारी
मीरजापुर 10 जनवरी 2024- जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निंरजन ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय के सामने ई0वी0एम0/वी0वी0 पैट जागरूकता प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारम्भ किया। जिलाधिकारी ने कहा कि ई0वी0एम0 जागरूकता प्रशिक्षण केन्द्र के माध्यम से कोई भी व्यक्ति आकर ई0वी0एम0 के बारे जानकारी प्राप्त कर अपनी शंका का समाधान कर सकता है। उन्होने कहा कि आज राजनैतिक दल के पदाधिकारियों के द्वारा एक बाक्सिंग वोटिंग करके ई0वी0एम0/वी0वी0 पैट के संबंध में जानकारी भी प्राप्त की गई। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, सहायक निर्वाचन अधिकारी आलोक कुमार उपस्थित रहें।