हिंदू महासभा ने अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में छतरी यात्रा निकाली. डॉ गीता रानी
अयोध्या में अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र कुमार द्विवेदी और पांडिचेरी राज्य अध्यक्ष राजा दंडापानी के नेतृत्व में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में बिरला धर्मशाला से हनुमानगढ़ तक छतरी यात्रा निकाली गई। हनुमानगढ़ी में भगवान हनुमान जी को हिंदू राष्ट्र संकल्प के साथ हनुमानगढ़ी के महंत प्रेम दास जी को छतरी सौपी गई।
हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र कुमार द्विवेदी राष्ट्रीय प्रवक्ता स्वामी करपात्री जी महाराज मदनलाल गुप्ता धनंजय पांडे हिंदू संत सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष महामंडलेश्वर अर्चना गिरी जी हिंदू किन्नर सभा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री काजल किन्नर जी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महामंडलेश्वर कनकेश्वरी जी हिंदू श्रमिक सभा की राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अधिवक्ता डेजी रानी मिश्रा राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी प्रवीण सिंह चंदेल पांडिचेरी अध्यक्ष राजा दंडापानी दिल्ली अध्यक्ष सत्येंद्र झा प्रदेश मंत्री संजय सिंह भदौरिया केरल अध्यक्ष राजेश के उत्तर प्रदेश मंत्री राकेश दत्त मिश्रा अयोध्या जिला अध्यक्ष रामधन निषाद सहित अनेक प्रवक्ताओं ने संबोधित किया।
डॉ गीता रानी (राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष )हिंदू महासभा ने वाराणसी से जारी बयान में कहा कि अखिल भारत हिंदू महासभा ने 70 वर्ष तक न्यायालय में वाद लड़ा जिसके फल स्वरुप श्री राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण का स्वप्न पूरा हो रहा है। 22 जनवरी को श्री राम प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व हिंदू महासभा ने भगवान बजरंगबली का आभार व्यक्त करते हुए छतरी भेंट किया। हिंदू महासभा ने अयोध्या में भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करवाने और श्री रामचरितमानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित करवाने के लिए संकल्प लिया।