जिलाधिकारी वाराणसी की अध्यक्षता में जिला सलाहकार एवं समन्वय समिति की बैठक संपन्न हुई
रोहित सेठ वाराणसी
आज जिलाधिकारी वाराणसी की अध्यक्षता में जिला सलाहकार एवं समन्वय समिति की बैठक राइफल क्लब वाराणसी में संपन्न हुई l बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वाराणसी हिमांशु नागपाल तथा अग्रणी जिला प्रबंधक प्रभात सिन्हा सहित रिजर्व बैंक के अधिकारी उपस्थित रहे l जिलाधिकारी ने कुछ बैंकों के ऋण जमा अनुपात 40% से कम होने पर रोज व्यक्त किया तथा अग्रणी जिला प्रबंधक को निर्देश दिया कि वह सभी बैंकों से समन्वय स्थापित करके ऋण शिविर लगाकर ऋण जमानुपात को 60 प्रतिशत तक ले जाए। लंबित आवेदनों को सभी बैंकों को यथाशीघ्र निपटने का आदेश दिया। किसान क्रेडिट कार्ड, पशुपालन तथा मत्स्य पालन योजना में बैंकों को अधिक से अधिक ऋण स्वीकृत और वितरित करने हेतु सभी जिला समन्वयकों को निर्देशित किया l बैंकों को निर्देशित किया गया कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना जिन खाता धारकों की मृत्यु हो गई है उनके परिवार को चिन्हित करके उन्हें बीमा का लाभ पहुंचाने हेतु बैंक प्रयास करें l नाबार्ड जिला विकास प्रबंधक अनुज कुमार सिंह की उपस्थिति में संभाव्यता युक्त ऋण योजना 2024 25 की पुस्तक का विमोचन जिलाधिकारी महोदय द्वारा किया गया l