नेशनल इक्वल पार्टी संस्थापक शशि प्रताप सिंह का 53वा जन्म दिन मनाया गया।
रोहित सेठ वाराणसी
नेशनल इक्वल पार्टी संस्थापक/ संयोजक शशिप्रताप सिंह का 53वा जन्म दिन केक काटकर कार्यालय मातापुरम पहाड़ी बीएलडब्ल्यू रोहनिया पर मनाया गया।
नेशनल इक्वल पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष महिलामंच दीदी वंदना सिंह जी के द्वारा आयोजित महिला कमेटी की सदस्यो के अलावा पुरुष कमेटी के लोग बड़ी संख्या में रहे
दीदी वंदना सिंह ने कहा की पार्टी के सस्थापक शशिप्रताप सिंह ने जिस उद्देश्य से पार्टी की शाख मजबूत कर रहे पार्टी के सदस्य निष्ठा पूर्वक उनके साथ है अनेक उपहार देकर जन्म दिन शशिप्रताप सिंह का कार्यकर्ता माना रहे है लंबी आयु की कामना भी करते है। वंदना सिंह ने कहा की नेशनल इक्वल पार्टी में महिला वर्ग को सम्मान बराबर का है जो अन्य किसी राजनैतिक दल में नही दिखता
मुख्यरूप से उपस्थित महिला मंच की पूर्व प्रवक्ता सुमन सिंह, रंजू देवी, गौतिमा जी, करुणा सिंह जी, राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रकाश जयसवाल, अरविंद सिंह, राजबहादुर पटेल राजू, जितेंद्र पटेल, विजेंद्र पाल, दिनेश पटेल, रामबचन यादव, रवि सिंह पटेल, दिनेश गायक, सतेंद्र सिंह अनुपम पांडे आशीष चौरसिया आदि लोग उपस्थित रहे।