भारतीय सनातन पार्टी के स्टार प्रचारक मुकेश शास्त्री से हुई खास बातचीत
रोहित सेठ वाराणसी
22 जनवरी को रामलला मंदिर का लोकार्पण होने वाला है पूरे देश में जहां खुशियां मनाई जा रही है वही काशी में भी इसकी तैयारी जोरो पर है काशी में अपना भारतीय सनातन पार्टी के स्टार प्रचारक मुकेश शास्त्री से हुई खास बातचीत मुकेश शास्त्री ने बताया कि हमारे पास भी आमंत्रण है अयोध्या का लेकिन अस्वस्थ होने के हम लोग अयोध्या नहीं जा पाएंगे लेकिन काशी में 22 जनवरी को दीपोत्सव यहीं मनाएंगे दीपोत्सव पर भारतीय सनातन पार्टी के सदस्यों ने दीपों से काशी के घाटों को सजाने का निर्णय लिया है कई वर्षों के इंतजार के पश्चात वह शुभ घड़ी आई है जिस तरीके से भगवान रामचंद्र 14 वर्ष का वनवास काटकर अयोध्या लौटे थे लौटने के बाद पूरी अयोध्या में दीपावली का त्यौहार मनाया गया उसी तरीके से 22 जनवरी की शाम काशी के प्रत्येक घरों एवं घाटों पर दीपक जलाए जाएंगे और खुशियां मनाई जाएंगी । जानकारी के दौरान मुख्य रूप से स्टार प्रचारक मुकेश शास्त्री दिव्यानंद झा एवं किन्नर अध्यक्ष सुंदरी और समस्त पदाधिकारी गण मौजूद रहे!