अखाड़ा उद्धाटन एंव दो महान ओबीसी बिभूतियो के नाम स्वागत् द्वार के शिलान्यास के हेतु युवासंघ किया बैठक
रोहित सेठ वाराणसी
मिर्जामुराद – बनारस के दो महान विभूतीयो के नाम स्वागत् द्वार गेट का शिलान्यास एंव अखाड़ा उद्घाटन के लिए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से उम्मीद जताई।दौरान महनाग अखाड़ा के संस्थापक सुबेदार यादव ने उपजिलाधिकारी राजातालाब से परमीशन लेकर स्वागत् गेट द्वार बनवाने के लिए युवा संघ ने अदमापुर महनाग स्थित गाँव में बैठक किया।समाजसेवी सूबेदार यादव ने बताया कि 12 जनवरी को अखिलेश यादव का दौरा वाराणसी में भट्टी गाँव में जिलाध्यक्ष के घर शोक सभा में सम्मिलित होने की सूचना मिलने पर अदमापुर महनाग के युवाओं में उम्मीद जगा।ग्रामीण इलाकों में अखाड़े की कमी होने से ग्रामीण युवाओ को परेशानीयों का सामना करना पड़ता था मैने अपने गाँव में एक बड़ा एवं भब्य अखाड़ा बनाया है जिसे आपके हाथो उद्दघाटन होने पर ग्रामीण पहलवानों में खुशी की बात होगी।अन्तर्राष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी स्व.भगवानदास पटेल निवासी ग्राम सभा अदमापुर सेवापुरी वाराणसी एवं अमर शहीद स्व दशरथ पाल आईएस पूर्व पर्यटक निदेशक मणिपुर सरकार निवासी ग्राम सभा भीषमपुर सेवापुरी वाराणसी के नाम गाँव में अदमापुर भीषमपुर मार्ग पर स्वागत द्वार गेट का शिलान्यास आपसे हो क्षेत्रवासियों का सौभाग्य होगा।