पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मंच (NJCA)
रोहित सेठ वाराणसी
हड़ताल के लिए मजबूर कर रही सरकार 96 प्रतिशत कर्मचारी, शिक्षक व अधिकारियों ने पुरानी पेंशन बहाली हेतु हड़ताल के समर्थन में भरा है सहमति पत्र
वाराणसी 10जनवरी 2024। केन्द्र सरकार द्वारा अब कर्मचारियों को 60 वर्ष की अधिवर्षता आयु पूर्ण होने बाद सेवानिवृत के फलस्वरुप अन्तिम वेतन की 50 प्रतिशत धनराशि की दी जा रही पेंशन अब नई पेंशन योजना(NPS) के अन्तर्गत मात्र 5 प्रतिशत धनराशि ही मिल पा रही है जो जीवकोपार्जन के लिए बहुत ही कम है इस कारण पुरानी पेंशन की बहाली की मांग की जा रही है उक्त बातें पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मंच के जिला संयोज व जिलाध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के शशिकान्त श्रीवास्तव ने मंच के चल रहे चार दिवसीय क्रमिक भूख उपवास/धरना कार्यक्रम के तीसरे दिन पुलिस लाइन स्थित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के समक्ष चल रहे धरने में बतायी। धरने की अध्यक्षता कर रहे मण्डल मंत्री ने कहा कि विगत दस वर्षों से जनपद से लेकर रामलीला मैदान नई दिल्ली तक रैली/ धरना प्रदर्शन कर सरकार का ध्यान आकृष्ट करने के बावजूद पुरानी पेंशन बहाल न किया जाना सरकार की हठधर्मिता है। वहीं धरना को संबोधित करते हुए मण्डल अध्यक्ष दिवाकर द्विवेदी ने कहा कि पुरानी पेंशन ब्यवस्था वर्ष 1982 से सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गए निर्णय के क्रम में कर्मचारियों को पूरे देश में मिलती रही है जिसमें सुविधा में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई बल्कि वृद्धाकाल में कटौती किया जाना दुर्भाग्य पूर्ण है। केंद्रीय कर्मचारियों के साथ संयुक्त रुप से चल रहे क्रमिक भूख उपवास व धरने में नार्दन रेलवे मेंस यूनियन के मण्डल सचिव सुनील कुमार सिंह व पूर्वोत्तर रेलवे मेंस यूनियन के मण्डल सचिव एन बी सिंह ने कहा कि पूरे देश में पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल किए जाने की मांग को लेकर रेलवे के 98 प्रतिशत कर्मचारियों ने गुप्त मतदान के जरिए हड़ताल किये जाने हेतु अपनी सहमति प्रदान की है यदि सरकार का रुख इसी प्रकार रहा तो विवश होकर निश्चित रुप से कामरेड शिव गोपाल मिश्र राष्ट्रीय महासचिव नार्दन रेलवे मेंस यूनियन के एक आह्वाहन पर रेल का चक्का जाम रेल कर्मचारीयों द्वारा कर दिया जायेगा।
धरना को संबोधित करते हुए मण्डल अध्यक्ष दिवाकर द्विवेदी ने कहा कि जिस दिन रेल का पहिया चलना थमेगा उस दिन पूरा राज्य कर्मचारी प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर हरिकिशोर तिवारी के निर्देश पर सभी राजकीय कार्यालयों में कामकाज ठप्प हो जायेगा।
शिक्षक संघ ने कहा कि सरकार के रुख में परिवर्तन न होने के कारण सभी कर्मचारी अधिकारी शिक्षक आक्रोशित है निश्चित यह आक्रोश जिस दिन जन सैलाव बनकर सड़कों पर उतर कर कामकाज ठप्प कर देगा उस दिन आम जनमानस को बहुत परेशानी होगी उसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी और उसका प्रतिकूल प्रभाव आने वाले लोकसभा चुनावों सरकार को देखना पड़ सकता है इसलिए केन्द्र सरकार को समय रहते वृद्धावस्था में मिलने वाली पेंशन पर अनुकूल विचार विमर्श के उपरान्त पुरानी पेंशन बहाल कर देनी चाहिए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के समक्ष आयोजित क्रमिक भूख उपवास/धरने में आठों ब्लॉक, तीनो तहसील के अलावा सिंचाई विभाग, कोषागार, जिलाधिकारी कार्यालय, विकास भवन में स्थापित सभी कार्यालयों, पंचायत विभाग,पी डब्लू डी, स्वास्थ्य विभाग,जी एस टी, सम्भागीय परिवहन निगम, बेसिक, माध्यमिक, उच्च, मदरसा अरबिया शिक्षक एवं शिक्षणोत्तर कर्मचारी, माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड ऑफिस,चिट फंड सोसायटी, उद्यान विभाग, वाराणसी विकास प्राधिकरण, नगर निगम,जलकल,श्रम एवं सेवायोजन विभाग, आईं टी आई, आबकारी विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, उद्योग विभाग, मत्स्य, गन्ना,बांट माप ,एन सी सी, विश्वविद्यालय शिक्षणोत्तर कर्मचारी सहित रेलवे, आयकर,रेल डाक सेवा, डाकसेवा सहित भारत सरकार के सभी विभागों के कर्मचारी शामिल रहे।
श्याम राज यादव जिला मंत्री राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद श्यामराज यादव ने कहा कि पुरानी पेंशन ही बुढ़ापे के लाठी का सहारा था जिसके लिए आर पार की लड़ाई का बिगुल लोकसभा चुनाव 2024 के पूर्व कभी भी बज सकता है जिसमें भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार का हर अधिकारी और कर्मचारी शिक्षक शामिल होगा। केन्द्रीय कर्मचारी समन्वय समिति के सचिव सुभाष शाह ने कहा कि हमारी पूरी तैयारी है शीर्ष पदाधिकारियों द्वारा हड़ताल की घोषणा करते ही सारे कार्य ठप पड़ जायेंगे जिसके लिए पूर्णतया सरकार दोषी होगी। अरविंद कुमार श्रीवास्तव सचिन बरेका कर्मचारी रेलवे मेंस यूनियन ने बताया कि कल दिनांक 11 जनवरी को क्रमिक भूख उपवास/धरना कार्यक्रम का चौथा व अन्तिम दिन बरेका परिसर में रेल कारखाना के प्रशासनिक भवन के सामने आहूत किया गया है।इस अवसर पर सर्वश्री शशिकान्त श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष श्याम राज यादव जिला मंत्री,दिवाकर द्विवेदी मण्डल अध्यक्ष,दीपेन्द्र कुमार श्रीवास्तव मण्डल मंत्री, सुरेन्द्र पाण्डेय वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सुधांशु सिंह सम्प्रेक्षक राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद सुनील सिंह, मण्डल सचिव नार्दन रेलवे मेंस यूनियन, एन बी सिंह मण्डल मंत्री पूर्वोत्तर रेलवे मेंस यूनियन,सुभाष शाह,मन्त्री केन्द्रीय कर्मचारी समन्वय समिति,दिनेश सिंह अध्यक्ष विकास भवन, अशोक सिंह अध्यक्ष संग्रह अमीन संघ कार्णिक संघ,अतुल सिंह अध्यक्ष रोजगार सेवक,मान सिंह अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षा परिषद कार्णिक संघ, राजेश्वर पाण्डेय, महिमा दत्त द्विवेदी, उपेन्द्र सिंह, यशोवर्धन त्रिपाठी अध्यक्ष विशिष्ट बीटीसी वेलफेयर एसोसिएशन, राजकुमार, संजय तिवारी अध्यक्ष पंचायत राज सफाई कर्मचारी संघ,कौशलेंद्र सिंह, काशी नाथ मिश्रा,सत्य प्रकाश श्रीवास्तव आनन्द सिंह, रविन्द्र यादव जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ, नरेंद्र बहादुर सिंह, सुधाकर सिंह माध्यमिक शिक्षक संघ, विष्णु गुप्ता, हीरालाल आदि उपस्थित रहे।