राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में केन्द्रों पर आयोजित होगा कार्यक्रम
मिर्जापुर। स्वास्थ्य विभाग की ओर से 12 जनवरी को जिले के सभी केन्द्रों पर राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत सभी केन्द्रों पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। इस आशय की जानकारी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर छोटे लाल वर्मा ने एक बैठक के दौरान दी।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि युवा हमारे देश के उज्जवल भविष्य है। यदि इनका स्वास्थ्य व जीवन शैली अच्छी रहेगी तभी आगे चलकर वे एक अच्छे देश के भविष्ष् का निर्माण करेगे।
राष्ट्रीय किशोर कार्यक्रम के जिला प्रबन्धक राकेश तिवारी ने बताया कि 12 जनवरी 2024 को जनपद के 16 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों व 56 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के अलावा सभी उपकेन्द्रों पर किशोर स्वास्थ्य एवं कल्याण दिवस का आयोजन किया जायेगा। जिसके तहत सभी किशोर/किशोरियो के स्वास्थ्य की जांच जैसे हीमोगलोबिन ,आयरन टेबलेट, सेनेटरी नैपकिस, परिवार नियोजन सम्बन्धी सारी सुविधाये, ए0एन0एम0 के माध्यम से दी जायेगी। इसलिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह अपील किया जा रहा है कि अधिक से अधिक किशोर/किशोरियों उक्त तिथि में शामिल होकर अवसर का लाभ ले।