आग लगने के केवल 5 मिनट के अंदर पहुंचे नगर निगम पुलिस चौकी इंचार्ज श्री अरुण प्रताप सिंह. आज मंगलवार को दिन में लगभग 12 बजे वाराणसी के सिगरा थाना अंतर्गत शिवपुरवा में गांधी चौतरा के पास श्री गुलाब बिन्द के घर में आग लग गई थी. सिगरा के पार्षद श्री सिंधु सोनकर ने बताया कि सूचना देने के सिर्फ 5 मिनट के अंदर नगर निगम पुलिस चौकी इंचार्ज, एस.आई. श्री अरूण प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड के लिए एडवांस में रास्ता बनाने के साथ ही अन्य व्यवस्थाएं बनाई जिसके चलते सिर्फ आधे घंटे के अंदर आग बुझ गई. जनता को अपने ऐसे पुलिस अधिकारी पर गर्व है.