आगामी 18 जनवरी से प्रारम्भ होने वाले कंतित शरीफ मेला के तैयारियों के दृष्टिगत विभागीय अधिकारियों के साथ की गयी बैठक

रिपोर्ट: विकास तिवारी

आगामी 18 जनवरी से प्रारम्भ होने वाले कंतित शरीफ मेला के तैयारियों के दृष्टिगत विभागीय अधिकारियों के साथ की गयी बैठक

 

गंगा जमुनी तहजीब का प्रतीक है कंतित शरीफ मेला, आपसी सदभाव के साथ कराये सम्पन्न -जिलाधिकारी

 

कंतित मेला में सुरक्षा के दृष्टिगत प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पुलिस बल की रहेगी पर्याप्त व्यवस्था -पुलिस अधीक्षक

 

अराजक तत्वो पर रखेगी जायेगी कड़ी नजर

 

मीरजापुर 09 जनवरी 2024- आगामी 18 जनवरी 2024 से प्रारम्भ होकर 21 जनवरी 2024 तक चलने वाले कंतित शरीफ मेला 2024 को सकुशल सम्पन्न कराने, कानून व्यवस्था एवं शान्ति व्यवस्था हेतु तथा मेला के अन्दर सभी बुनियादी सुविधाए उपलब्ध कराने के दृष्टिगत जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने कलेक्ट्रेट सभागार में सभी सम्बन्धित विभागांे/कार्यदायी विभागो, पुलिस अधिकारियों तथा मैंनेजमेंटी कमेटी वक्फ बोर्ड कमेटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक आहूत की गयी। बैठक में सभी अधिकरियों व सदस्यो को सम्बोधित करते हुये जिलाधिकारी प्रियंका निंरजन ने कहा कि आपसी सौहार्द व गंगा जमुनी तहजीब का प्रतीक है कंतित शरीफ मेला, 18 जनवरी 2024 से प्रारम्भ होने वाले इस कंतित शरीफ मेला को पूरे उल्लास व सौहार्द के साथ मनाये। उन्होने कहा कि पूरे मेला क्षेत्र में सभी प्रशासनिक सुविधाए उपलब्ध करायी जायेगी, जिस अधिकारी को मेला व्यवस्था मे जो भी जिम्मेदारी सौपी गयी है उसको पूरी पारदर्शिता के साथ समय से सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि सम्बन्धित अधिकारी मौके पर जाकर मेला स्थल का भ्रमण करे ताकि जंहा पर जो कमिया दिखायी दे उसे समय रहते पूर्ण करा लें। जिलाधिकारी ने कहा कि पूरे सद्भावना के साथ मेला को सम्पन्न कराये यदि किसी को कही से कोई दिक्कत महसूस होती है कानून को स्वंय अपने हाथ न लेकर तत्काल जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को अ वगत कराये। उन्होेने मेला क्षेत्र में लगाये जाने वाले दुकानो पर रखे गये खाद्य सामाग्रियों रेट व गुणवत्ता की जांच के निर्देश खाद्य एवं औषिध विभाग को दिया तथा विद्युत विभाग विद्युत व्यवस्था बनाये रखने के लिये अधिकारियों कर्मचारियों के तैनाती के निर्देश िदये गये।

पुलिस अ धीक्षक ने कहा कि मेला को सकुशल सम्पन्न कराने एवं कानून व्यवस्था को बनाये रखने मेला क्षेत्र में आने वाली भीड़ एवं यातायात व्यवस्था के नियंत्रण हेतु पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल लगायी जायंेगी, प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भी पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गयी है। उन्होने कहा कि सोशल मीडिया एवं अराजक तत्वो पर कड़ी नजर रखी जायेगी यदि किसी के द्वारा किसी प्रकार का अफवाह फैलायी जाती है तो उसके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

बैठक में नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह कंतित मेला परिसर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विन्ध्याचल में चिकित्सीय व्यवस्था, एलोपैथिक, होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर एवं चिकित्सीय स्टाफ की तैनाती, एम्बुलेंस व्यवस्था, संक्रामक रोगो के रोकथाम हेतु दवाओं के छिड़काव के लिये मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया। इसी प्रकार नगर पालिका परिषद मीरजापुर को गंगा किनारे से लेकर मजार परिसर के समीप तक अस्थायी प्रकाश व्यवस्था, कच्चे घाट को आवागमन हेतु सुलभ बनाना व बैरीकेटिंग, पूरे मेला क्षेत्र की सफाई व्यवस्था, परिसर में कुए में लगे पम्प आदि की चेकिंग व पेयजल के समुचित संचालन, कच्ची व पक्की गलियों, ऊबड़ खाबड़ रास्तो का मरम्मत करते हुये टैंकरो द्वारा अस्थायी जलापूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे अव्यवस्थित हैण्डपम्पो की मरम्मत, आवश्यक स्थलों पर बैरीकेटिंग आदि के निर्देश नगर पालिका को दिया गया। अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड द्वितीय मेला क्षेत्र के परिसर गलियों में अव्यवस्थित विद्युत पोलो की सघन जांच ढीले तारो में बासं की पट्टी बंधवाना, विद्युत सुरक्षा/उपकरणो की जांच, अस्थायी ट्रांसफार्मर की व्यवस्था, मेला क्षेत्र में मेला अवधि तक अनवरत विद्युत व्यवस्था कराने के साथ अपने कर्मचारियों की तैनाती करने का निर्देश दिया गया। मेला क्षेत्र में खाद्य सामाग्रियो की उपलब्धता जिला पूर्ति अधिकारी एवं दुकानो पर सड़े गले खाद्य पदार्थो की चेकिंग व बाट माप का निरीक्षण के लिये अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा व वरिष्ठ निरीक्षक बाट माप को दिया गया। ताजे फल व सब्जियों की उपलब्धतता के साथ ही दुग्ध व दुग्ध से निर्मित खाद्य पदार्थो की उपलब्धता के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियेां को दिया गया। रेलवे परिसर तथा रोडवेज परिसर में आवश्यक सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, ट्रेन उतरने वाले यात्रियो की अनुमानित संख्या को पुलिस कंट्रोल रूम में अवगत कराने का निर्देश स्टेशन अधीक्षक रेलवे को दिया गया। कंतित के कच्चा घाट पर दो मोटर बोट एवं गोताखोर की व्यवस्था करने का निर्देश अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को दिया। अध्यक्ष/सचिव मैनेजमेंट कमेटी वक्फ बोर्ड मेला परिसर में दुकानो का आवंटन, मजार पर विद्युत सजावट की व्यवस्था, ध्वनि विस्तारक यंत्र, खोया पाया शिविर, प्रशासनिक अधिकारियों/कर्मचारियों के बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। उप सम्भागीय वरिहन अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग एवं अधिशासी अभियन्ता अभाव शाखा जल निगम आदि को अपने विभाग से सम्बन्धित आवश्यक व्यवस्थाए सुनिश्चि करने का निर्देश दिया गया। उपस्थित वक्फ बोर्ड के सदस्यों के द्वारा भी सुझाव दिये गये जिला पर जिलाधिकारी द्वारा निस्तारण के निर्देश देते हुये मेला क्षेत्र में अलाव जलाने के भी निर्देश दिये गये। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक नगर नितेश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर मनोज गुप्ता सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी व बोर्ड के पदाधिकारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!