रिपोर्ट विकास तिवारी
गरीब नवाज़ रिलीफ़ फाउंडेशन (दावते इस्लामी इंडिया) द्वारा सर्दी के इस मौसम में ज़रूरतमंद लोगों को कंबलों बांटने का अभियान चलाया गया। जिसमें रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर तथा रोड किनारे सो रहे बेघर लोगों, रिक्शा चालकों, ग़रीबों आदि ज़रूरतमंद लोगों को कंबलों का वितरण किया गया। फाउंडेशन द्वारा पूरे देश में कंबल बांटने का संकल्प लिया गया है। गरीब नवाज़ रिलीफ़ फाउंडेशन से …… तारिक अत्तारी…… ने बताया कि फाउंडेशन द्वारा समय समय पर वृक्षारोपण, राशन वितरण, फ्री मेडिकल कैम्प, गर्मी में पानी की सबील आदि समाज सेवा से जुड़े कार्य किये जाते हैं। इस मौके पर सलमान अत्तारी, सैफ अत्तारी, आदिल अत्तारी, साहिल अत्तारी,सुहेल अत्तारी, मौलाना हुसैन मिस्बाही आदि मौजूद रहे।