कराटे महागुरु गुलाम साबिर का सम्मान

कराटे महागुरु गुलाम साबिर का सम्मान

 

रोहित सेठ  Varanasi

वाराणसी -बिगद दिनों वाराणसी के सारनाथ में दी सोतोकान स्पोर्ट्स कराते डो फेडरेशन इंडिया के द्वारा दो दिवसीय 7वां ऑल इंडिया ओपन कराटे चैंपियनशिप हवेलिया चौराहा सारनाथ वाराणसी में आयोजन हुआ था पदक समारोह के मुख्य अतिथि महागुरु गुलाम साबिर अध्यक्ष मुख्य प्रशिक्षक रियुक्यू कराटे एकेडमी ऑफ इंडिया ने विजेता खिलाड़ियों को पदक प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया और भविष्य में आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया आपको बताना चाहेंगे कि 1980 के दशक कराटे के महागुरु गुलाम साबिर ने कराते के निब रखी वाराणसी सहित उत्तर प्रदेश के कई अन्य जिलों में कई अनुभवी योग्य कराते

प्रशिक्षक सेंसेइ राजेंद्र तिवारी रमेश निरंकारी शशि भूषण तिवारी अनिल चौधरी दिवाकर सिंह रमेश यादव संतोष सिंह धर्मेंद्र सिंह अवधेश विश्वकर्मा अनिल कुशवाहा आशीष भारद्वाज विष्णु पांडे विमल कुमार राव गुलजार अहमद राम लखन शास्त्री धनंजय सिंह धर्मेंद्र सिंह अशोक उपाध्याय प्रमोद कुमार मुन्नालाल अतहर अली जैसे कई अनेक प्रतिभावान कराते प्रशिक्षक तैयार किए उत्तर प्रदेश के पहले रियुक्यू कराटे स्टाइल के जनक महागुरु गुलाम साबिर के द्वारा 90 के दशक में उनके द्वारा प्रशिक्षित प्रशिक्षक आशीष भारद्वाज ने विगत दिनों 7वां ऑल इंडिया ओपन कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था शिहान आशीष भारद्वाज ने महागुरु गुलाम साबिर को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर राष्ट्रीय कराटे मंच पर सम्मानित किया चैंपियनशिप में उपस्थित राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों में गजब का उत्साह देखने को मिला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!