सनबीम वोमेन्स काॅलेज, वरुणा में मैराथन महिला साईकिल टीम का भव्य स्वागत
रोहित सेठ वाराणसी
छात्राओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी मैराथन महिला टीम
दिनांक 08 जनवरी, 2024 दिन सोमवार को सनबीम वोमेन्स कालेज, वरुणा के प्रांगण में मैराथन महिला साईकिल टीम का भव्य स्वागत किया गया, जो वास्तव में नारी सशक्ति का उत्कृष्ट उदाहरण हैं। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लेफ्टिनेन्ट कमाण्डर राहुल मिश्रा, कर्नल अंजन सेन गुप्ता, ब्रिगेडियर कुलवीर सिंह, सनबीम समूह के आनरेरी डायरेक्टर हर्ष मधोब उपस्थित रहें। कार्यक्रम का शुभारम्भ महिला टीम के भव्य स्वागत के साथ प्रारम्भ हुआ। इनके आगमन की खुशी में महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा बैण्ड प्रस्तुति दी गयी, जिसने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। यह मैराथन टीम पाॅच राज्यों से होती हुई सुल्तानपुर से बनारस आयी। जिसका दिनांक 26 जनवरी को दिल्ली में देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा स्वागत एवं सम्मान किया जायेगा। यह देश के लिए अत्यन्त गर्व की बात है। जहाॅ नारी अपनी प्रतिभा को सशक्ति के साथ प्रस्तुत कर रही है। महाविद्यालय की प्रशासनिक अधिकारी डाॅ0 शालिनी सिंह ने इनका भव्य स्वागत करते हुए कहा कि आप नारी शक्ति की मिशाल हैं, जो यह प्रमाणित करती है कि आज की नारी सब कुछ करने में सक्षम हैं। ब्रिगे्रडियर कुलवीर सिंह एवं लेफ्टिनेंट कर्नल रविन्द्र ने मैराथन महिला टीम के हौसले को सलाम करते हुए ऐसे ही आगे बढ़ते रहने के लिए प्रोत्साहित किया एवं झण्डा दिखाकर उन्हें आगे के लिए रवाना किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ0 राजीव सिंह ने महिला मैराथन टीम का आभार व्यक्त करते हुए यह बताने का प्रयास किया कि भारत की बेटियों के अब सार्थक कदम हर क्षेत्र में बढ़ रहें हैं। वे अपने दम पर अपनी पहचान बनाने में समर्थ हो चुकी हैं। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।