नादान परिंदे साहित्य मंच ने कवि चपाचप बनारसी के स्मृति में 150 जरूरतमंद लोगो को दिया कंबल

नादान परिंदे साहित्य मंच ने कवि चपाचप बनारसी के स्मृति में 150 जरूरतमंद लोगो को दिया कंबल

रोहित सेठ  वाराणसी

 

वाराणसी । नादान परिंदे साहित्य मंच ने कवि स्व0 अजीत श्रीवास्तव ^चपाचप बनारसी ” की स्मृति में शिव शक्ति काम्प्लेक्स , लंका, वाराणसी पर 125 जरूरतमंद को कंबल वितरित किया गया।

इस अवसर पर नादान परिंदे साहित्य मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुबाष चंद्र , संरक्षक प्रकाश कुमार श्रीवास्तव “गणेश जी “कोषाध्यक्ष श्रीमती झरना मुखर्जी , कवि चंद्रभाल सुकुमार (पूर्व जिला जज ) कर्नल गोविंद सिंह , प्रो अरविंद कुमार जोशी , राकेश चंद पाठक “महाकाल ” , पवन कुमार सिंह , दिलीप कुमार सिंह , कुशाल दादा , प्रियंवदा सिंह , डॉ कैलाश सिंह विकास ,कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक , काली शंकर उपाध्याय , सोनी जायसवाल , रेखा मिश्रा , सोनी लखमानी , वत्सला प्रियम्पदा सिंह , नीरज गुप्ता, विनोद कुमार ,भरत कुमार ,रविंद्र गुप्ता ,प्रेम शर्मा , संतोष सिंह , प्रदीप कन्नौजिया , विशाल चौरसिया, करिश्मा गुप्ता , मुकेश पाण्डेय , श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!