नादान परिंदे साहित्य मंच ने कवि चपाचप बनारसी के स्मृति में 150 जरूरतमंद लोगो को दिया कंबल
रोहित सेठ वाराणसी
वाराणसी । नादान परिंदे साहित्य मंच ने कवि स्व0 अजीत श्रीवास्तव ^चपाचप बनारसी ” की स्मृति में शिव शक्ति काम्प्लेक्स , लंका, वाराणसी पर 125 जरूरतमंद को कंबल वितरित किया गया।
इस अवसर पर नादान परिंदे साहित्य मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुबाष चंद्र , संरक्षक प्रकाश कुमार श्रीवास्तव “गणेश जी “कोषाध्यक्ष श्रीमती झरना मुखर्जी , कवि चंद्रभाल सुकुमार (पूर्व जिला जज ) कर्नल गोविंद सिंह , प्रो अरविंद कुमार जोशी , राकेश चंद पाठक “महाकाल ” , पवन कुमार सिंह , दिलीप कुमार सिंह , कुशाल दादा , प्रियंवदा सिंह , डॉ कैलाश सिंह विकास ,कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक , काली शंकर उपाध्याय , सोनी जायसवाल , रेखा मिश्रा , सोनी लखमानी , वत्सला प्रियम्पदा सिंह , नीरज गुप्ता, विनोद कुमार ,भरत कुमार ,रविंद्र गुप्ता ,प्रेम शर्मा , संतोष सिंह , प्रदीप कन्नौजिया , विशाल चौरसिया, करिश्मा गुप्ता , मुकेश पाण्डेय , श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित थे।