रिपोर्ट: विकास तिवारी
खंड छानवे न्याय पंचायत हरगढ़ के ग्राम करनी भावा(बभनी)और हरगढ़ में पहुंचे छानबे खण्ड पालक मनोज जायसवाल
मिर्जापुर।बता दें कि न्याय पंचायत हरगढ़ के ग्राम करनी भावा(बभनी) व हरगढ़ में अयोध्या से आए प्रभु श्रीराम का पूजीत अक्षत आमंत्रण पत्र के साथ भगवान प्रभु श्रीराम जी का चित्र ग्राम सभा में घर घर जा कर वितरण किया। छानबे खण्ड पालक मनोज जायसवाल ने घर घर पहुंच कर ग्रामवासियों से निवेदन किया की 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्रभु श्रीराम जी के मन्दिर के होने वाले प्राण प्रतिष्ठा के समय अपने आस पास जो भी भगवान का मन्दिर हो उसमें भजन कीर्तन करे साथ ही साथ एक ध्वज जरूर लगाए।तत्पश्चात शाम को हर घर में प्रति व्यक्ति 4 दीपक जरूर जलाकर दीपावली मनाएं।इस मौके पर स्वामीनाथ सिंह,जय सिंह,उमाशंकर मिश्र,प्रीतेश सिंह,ओम प्रकाश,सुधीर,कमला मिस्र,आनंद शक्ल,दया शंकर,भोला शंकर,साहब मिस्र,मनोज कुमार,हरिश्चंद्र,रामआसरे,भास्कर सिंह,केदार नाथ सिंह,श्रीराम सिंह,गुनई सिंह,रितेश सिंह,संजय,मुन्ना सेठ,कृष्णचंद्र आदि राम भक्त उपस्थित रहे।