अनुमानित कीमत ₹ 25 लाख के गांजा व तस्करी में प्रयुक्त वाहन (अर्टिगा कार) के साथ 02 अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार

रिपोर्ट : विकास तिवारी

*थाना कछवां व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अनुमानित कीमत ₹ 25 लाख के गांजा व तस्करी में प्रयुक्त वाहन (अर्टिगा कार) के साथ 02 अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार—*

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिया गया है ।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरूद्ध लगातार अभियान चलाकर की जा रही कार्यवाही में थाना कछवां पुलिस व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है । दिनांकः 07.01.2024 थाना कछवां पुलिस व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम मुखबीर की सूचना के आधार थाना कछवां क्षेत्रांतर्गत भैसा नहर पुलिया चकनन्दा मोड़ के पास से अर्टिगा कार (बिना नम्बर प्लेट) से 02 अंतर्राज्यीय गाँजा तस्करों 1. संतोष कुमार पाण्डा उर्फ रिकी पुत्र स्व0 निर्मल चन्द पाण्डा निवासी बड़सिधिया थाना सदर जनपद बालेश्वर, उड़ीसा व 2. चिन्मय रंजन बेहरा उर्फ मानस उर्फ चीनू पुत्र स्व0 चितरजन बेहरा निवासी राधा माधव मंदिर बालेश्वर पथुनवाड़ा बालासोर जनपद बालेश्वर, उड़ीसा को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तो द्वारा उक्त अर्टिगा कार के डैशबोर्ड के अन्दर व पिछले सीट के नीचे छिपाकर 43 बण्डल में कुल 51.290 किलो ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कछवां पर मु0अ0सं0-03/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्तों के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है । गांजा परिवहन में प्रयुक्त अर्टिगा कार (बिना नम्बर) को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया ।

*विवरण पूछताछ —*

गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम लोगों द्वारा उड़ीसा से गांजा को कार में कैबिन बनाकर छिपाकर मीरजापुर के रास्ते जौनपुर व आसपास के अन्य जनपदों में मांग के अनुसार सप्लाई की जाती है तथा गांजा बिक्री के पैसे को आपस में बांटकर भौतिक सुख सुविधाओं का लाभ लेते है ।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त —*

1. संतोष कुमार पाण्डा उर्फ रिकी पुत्र स्व0 निर्मल चन्द पाण्डा निवासी बड़सिधिया थाना सदर जनपद बालेश्वर, उड़ीसा, उम्र करीब 38 वर्ष ।

2. चिन्मय रंजन बेहरा उर्फ मानस उर्फ चीनू पुत्र स्व0 चितरजन बेहरा निवासी राधा माधव मंदिर बालेश्वर पथुनवाड़ा बालासोर जनपद बालेश्वर, उड़ीसा उम्र करीब 29 वर्ष ।

*बरामदगी विवरण —*

• 51.290 किलो ग्राम अवैध गांजा (अनुमानित कीमत ₹ 15 लाख).

• गांजा परिवहन में प्रयुक्त अर्टिगा कार (बिना नम्बर)

• 04 अदद मोबाइल फोन व जामातलासी 1120 रू0 बरामद ।

*पंजीकृत अभियोग —*

मु0अ0स0-03/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना कछवां जनपद मीरजापुर ।

*गिरफ्तारी का स्थान दिनांक व समय —*

थाना कछवां क्षेत्रांतर्गत भैसा नहर पुलिया चकनन्दा मोड़ के पास से, दिनांकः07.01.2024 को समय करीब 18.15 बजे ।

*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —*

उप निरीक्षक संजीत बहादुर सिंह थानाध्यक्ष कछवां मीरजापुर मय पुलिस टीम ।

उप निरीक्षक राजेश सिंह चौकी प्रभारी कस्बा थाना कछवां ।

उप निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह प्रभारी एसओजी/सर्विलांस मय पुलिस टीम ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!