रिपोर्ट: विकास तिवारी
*थाना मड़िहान पुलिस द्वारा नाबालिग के साथ दुष्कर्म के अभियोग से सम्बन्धित ₹ 20 हजार का इनामियां वांछित अभियुक्त गिरफ्तार —*
थाना मड़िहान, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः18.09.2023 को थाना मड़िहान क्षेत्रांतर्गत निवासिनी एक महिला द्वारा नाबालिग पुत्री के राशन की दुकान पर जाने एवं वापस घर न आने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना मड़िहान पर मु0अ0सं0-130/2023 धारा 363 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए नाबालिग की यथाशीघ्र बरामदगी कराये जाने हेतु क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन के नेतृत्व में थाना प्रभारी मड़िहान को निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना मड़िहान पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में भौतिक एवं इलेक्ट्रानिक साक्ष्य संकलित करते हुए अपहृता की बरामदगी की गयी थी । अभियुक्त की गिरफ्तारी के क्रम में अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए आज दिनांकः07.01.2024 को उप-निरीक्षक शिव प्रकाश यादव मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना मड़िहान क्षेत्र से ₹ 20 हजार के इनामियां वांछित अभियुक्त सुरेश पुत्र लोलर निवासी देवपुरा थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । थाना मड़िहान पर पंजीकृत मु0अ0सं0-130/2023 धारा 363,366,376,328,506,343,120बी भादवि व 3/4 पॉक्सो एक्ट में नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त —*
सुरेश पुत्र लोलर निवासी देवपुरा थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-30 वर्ष ।
*पंजीकृत अभियोग —*
मु0अ0सं0-130/2023 धारा 363,366,376,328,506,343,120बी भादवि व 3/4 पॉक्सो एक्ट थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर ।
*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय —*
बेला मंदिर के पास से, आज दिनांकः07.01.2024 को समय 11.30 बजे ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम —*
उप-निरीक्षक शिव प्रकाश यादव थाना मड़िहान मय पुलिस टीम ।