रिपोर्ट: विकास तिवारी
*थाना अहरौरा पुलिस द्वारा एफडी का कूटरचित प्रमाण पत्र प्रदान कर पैसों का गबन करने वाले 05 अभियुक्त/अभियुक्ता गिरफ्तार, कम्प्यूटर उपकरण सहित विभिन्न कागजात बरामद —*
थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर पर दिनांकः07.01.2024 को वादिनी मनोरमा देवी पत्नी स्व0मंगल सिंह निवासिनी गोला कन्हैयालाल थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध लिखित तहरीर दी गयी कि अभियुक्त प्रवीण कुमार को बैंक ऑफ बड़ौदा में धनराशि को खाते में जमा करने हेतु दिया गया था परन्तु ज्यादा ब्याज का लालज देकर फिनो बैंक में एफडी कर कूटरचित प्रमाण पत्र(बांड) देकर पैसों का गबन कर दिया गया । उक्त तहरीर के आधार पर थाना अहरौरा पर मु0अ0सं0-06/2024 धारा 409,420,467,468,471 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा उक्त प्रकरण को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक अहरौरा को निर्देश दिए गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में त्वरित कार्यवाही करते हुए आज दिनांकः07.01.2024 को थाना अहरौरा पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना अहरौरा क्षेत्र से उपरोक्त अभियोग से सम्बंधित 05 नफर अभियुक्त/अभियुक्ता 1.प्रवीण कुमार उर्फ ढुनढुन 2.शिवम् जायसवाल उर्फ शिवेन्द्र, 3.अजय भारती, 4.साहिल अहमद हासमी व 5.चंचल मौर्या को गिरफ्तार किया गया जोकि मिनी ब्रांच को बन्द कर कहीं भागने की फिराक में थे । जिनकी निशानदेही पर थाना अहरौरा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पट्टीकलां स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा मिनी ब्रांच से बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त/अभियुक्ता के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त/अभियुक्ता —*
1.प्रवीण कुमार उर्फ ढुनढुन पुत्र स्व0रामचन्द्र निवासी पाण्डेय जी का गोला थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-33 वर्ष ।
2.शिवम् जायसवाल उर्फ शिवेन्द्र पुत्र स्व0रामचन्द्र निवासी पाण्डेय जी का गोला थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-37 वर्ष ।
3.अजय भारती पुत्र कमला भारती निवासी सरिया थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-22 वर्ष ।
4.साहिल अहमद हासमी पुत्र मुख्तार हासमी निवासी अहरौरा डीह थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर उम्र करीब-26 वर्ष ।
5.चंचल मौर्या पत्नी शिवचरन मौर्या निवासिनी पट्टीकलां थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-38 वर्ष ।
*विवरण बरामदगी —*
01 अदद मॉनीटर, 01 अदद सीपीयू, 02 अदद यूपीएस, 01 अदद पासबुक प्रिंटर, 01 अदद प्रिंटर व की-बोर्ड, 01 अदद कैश काउंटिंग मशीन, 01 अदद रिसिविंग प्रिंटर, 03 अदद स्वैप मशीन, 01 अदद माउस, कम्प्यूटर सम्बन्धी 06 अदद पॉवर केबल, दो बण्डल सादा बैंक पासबुक, 220 अदद प्रिंटेड पासबुक, 12 अदद रजिस्टर, 55 अदद आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र सहित अन्य कागजात ।
*पंजीकृत अभियोग —*
मु0अ0सं0-06/2024 धारा 409,420,467,468,471 भादवि थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर ।
*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय —*
बैंक ऑफ बड़ौदा मिनी ब्रांच पट्टीकलां से, आज दिनांकः07.01.2024 को समय 12.10 बजे ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम —*
उप-निरीक्षक दिलीप कुमार थाना अहरौरा मय पुलिस टीम ।
उप-निरीक्षक राजकुमार सिंह थाना अहरौरा मय पुलिस टीम । —*
थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर पर दिनांकः07.01.2024 को वादिनी मनोरमा देवी पत्नी स्व0मंगल सिंह निवासिनी गोला कन्हैयालाल थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध लिखित तहरीर दी गयी कि अभियुक्त प्रवीण कुमार को बैंक ऑफ बड़ौदा में धनराशि को खाते में जमा करने हेतु दिया गया था परन्तु ज्यादा ब्याज का लालज देकर फिनो बैंक में एफडी कर कूटरचित प्रमाण पत्र(बांड) देकर पैसों का गबन कर दिया गया । उक्त तहरीर के आधार पर थाना अहरौरा पर मु0अ0सं0-06/2024 धारा 409,420,467,468,471 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा उक्त प्रकरण को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक अहरौरा को निर्देश दिए गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में त्वरित कार्यवाही करते हुए आज दिनांकः07.01.2024 को थाना अहरौरा पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना अहरौरा क्षेत्र से उपरोक्त अभियोग से सम्बंधित 05 नफर अभियुक्त/अभियुक्ता 1.प्रवीण कुमार उर्फ ढुनढुन 2.शिवम् जायसवाल उर्फ शिवेन्द्र, 3.अजय भारती, 4.साहिल अहमद हासमी व 5.चंचल मौर्या को गिरफ्तार किया गया जोकि मिनी ब्रांच को बन्द कर कहीं भागने की फिराक में थे । जिनकी निशानदेही पर थाना अहरौरा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पट्टीकलां स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा मिनी ब्रांच से बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त/अभियुक्ता के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त/अभियुक्ता —*
1.प्रवीण कुमार उर्फ ढुनढुन पुत्र स्व0रामचन्द्र निवासी पाण्डेय जी का गोला थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-33 वर्ष ।
2.शिवम् जायसवाल उर्फ शिवेन्द्र पुत्र स्व0रामचन्द्र निवासी पाण्डेय जी का गोला थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-37 वर्ष ।
3.अजय भारती पुत्र कमला भारती निवासी सरिया थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-22 वर्ष ।
4.साहिल अहमद हासमी पुत्र मुख्तार हासमी निवासी अहरौरा डीह थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर उम्र करीब-26 वर्ष ।
5.चंचल मौर्या पत्नी शिवचरन मौर्या निवासिनी पट्टीकलां थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-38 वर्ष ।
*विवरण बरामदगी —*
01 अदद मॉनीटर, 01 अदद सीपीयू, 02 अदद यूपीएस, 01 अदद पासबुक प्रिंटर, 01 अदद प्रिंटर व की-बोर्ड, 01 अदद कैश काउंटिंग मशीन, 01 अदद रिसिविंग प्रिंटर, 03 अदद स्वैप मशीन, 01 अदद माउस, कम्प्यूटर सम्बन्धी 06 अदद पॉवर केबल, दो बण्डल सादा बैंक पासबुक, 220 अदद प्रिंटेड पासबुक, 12 अदद रजिस्टर, 55 अदद आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र सहित अन्य कागजात ।
*पंजीकृत अभियोग —*
मु0अ0सं0-06/2024 धारा 409,420,467,468,471 भादवि थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर ।
*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय —*
बैंक ऑफ बड़ौदा मिनी ब्रांच पट्टीकलां से, आज दिनांकः07.01.2024 को समय 12.10 बजे ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम —*
उप-निरीक्षक दिलीप कुमार थाना अहरौरा मय पुलिस टीम ।
उप-निरीक्षक राजकुमार सिंह थाना अहरौरा मय पुलिस टीम ।