पार्टी की मजबूती के लिए हर घर में एक कार्यकर्ता तैयार करना है: आशीष पटेल

रिपोर्ट विकास तिवारी

पार्टी की मजबूती के लिए हर घर में एक कार्यकर्ता तैयार करना है: आशीष पटेल

 

अपना दल एस की मासिक बैठक संपन्न

मिर्जापुर-

अपना दल एस की मासिक बैठक रविवार 7 जनवरी 23 को आम घाट रोड पर ग्राम धौरूपुर, ध्रुवमहल मीरजापुर में आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद ने की। जिसमें मुख्य अतिथि माननीय कैबिनेट मंत्री श्री आशीष पटेल उपस्थित रहें।बैठक शुरू करने से पहले देश के महान विभूतियों पर अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित की। संचालन प्रदेश सचिव रामवृक्ष बिंद ने की।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय अनुप्रिया पटेल जी सामाजिक न्याय और समता मूलक समाज स्थापित करने हेतु सदैव तत्पर रहती हैं और सर्व समाज की भागीदारी हेतु संघर्षरत, शोषित, वंचित, किसान, मजदूर एवं कमेरा व सर्व समाज की आवाज सदन में उठाती रहती हैं। उन्होंने कहा कि हम सबको एकत्रित होकर संगठन को और मजबूत बनाते हुए मिर्जापुर जिले के हर घर में पार्टी का एक कार्यकर्ता तैयार करके दिखाना है, हर पदाधिकारी का संकल्प होना चाहिए, सभी पदाधिकारियों को लोकसभा चुनाव में दायित्वों का निर्वहन कर शत-प्रतिशत परिणाम लाने के उद्देश्य के साथ काम करना है। वहीं माननीया मंत्री जी के मीरजापुर में कराए गए विकास के कार्यों से खुश होकर दर्जनों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण किए। बैठक के दौरान पार्टी के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहें। उक्त आशय की जानकारी जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!