चरित्रवान एवं सर्वस्पर्शी राष्ट्रनिर्माण में शिक्षक की भूमिका महत्वपूर्ण: ओमप्रकाश
रोहित सेठ वाराणसी
भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ (काशी क्षेत्र) की बैठक रोहनिया स्थित भाजपा कार्यालय में हुई सम्पन्न
वाराणसी 07 जनवरी :- शिक्षक स्वयं दिये की तरह जलकर समाज को प्रकाशित करते हुए एक चरित्रवान एवं सर्वस्पर्शी राष्ट्र निर्माण में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
उपर्युक्त बातें भाजपा के प्रकोष्ठ विभाग के प्रदेश प्रभारी ओमप्रकाश जी ने भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ,काशी क्षेत्र की रोहनियां स्थित भाजपा कार्यालय में सम्पन्न हुई बैठक के दौरान कही।
बैठक को संबोधित करते हुए ओमप्रकाश जी ने कहा कि विधानसभा एवं मण्डल संयोजक के साथ ही महाविद्यालय स्तर पर शिक्षक प्रमुख का गठन किया जाना आवश्यक है।सभी जिलों में महाविद्यालय स्तर पर संगोष्ठी आयोजित कर लोगों को राष्ट्रवादी विचारधारा से जोडने का कार्य शिक्षक प्रकोष्ठ करे।
बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा कि सभ्य और संस्कारवान समाज बनाने में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। श्री पटेल ने शिक्षकों द्वारा संगठनात्मक कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की सराहना करते हुए पार्टी द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों पर विस्तृत चर्चा की। कहा कि 2024 में मोदीजी को पुनः प्रचण्ड बहुमत से जिताने के लिए शिक्षकों को आगे आना होगा। कहा कि शिक्षकों को जोडने के लिए जिलों में प्रवास कर केन्द्रीय एवं राजकीय योजनाओं के विषय में समाज के सामने शिक्षकगण रखें।
क्षेत्र संयोजक डा. कमलेश झा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि हमने प्राथमिक, माध्यमिक एवं विश्वविद्यालय के शिक्षकों की बहुत सारी मांगों को सरकार के माध्यम से समाधान करवाया। संस्कृत महाविद्यालय के एनपीएस की समस्या भी खत्म हुई।आज सभी वर्ग के शिक्षक भाजपा के साथ हैं।सदस्यता अभियान में भी शिक्षकों ने एक रिकॉर्ड बनाया।
बैठक की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन एवं अतिथियों के स्वागत से शुरु हुई।
बैठक का संचालन संतोष कुमार सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ कमलेश झा ने किया।
बैठक में प्रदेश सह संयोजक अनिल श्रीवास्तव, कुमार अशोक, प्रो.मनीष श्रीवास्तव, विश्वनाथ दूबे सहित सभी जिला संयोजक एवं सह संयोजक उपस्थित थे।